हाल ही में उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में नदी में कथित कोविड मरीज़ों के शव तैरते मिलने की ख़बरों के बीच एक तस्वीर शेयर की जा रही है. इसमें कई शव नदी में तैरते दिख रहे हैं और आस-पास लोगों की भीड़ और कुत्तों का झुण्ड है.
दमन और दीव कांग्रेस सेवा दल ने 12 मई को अपने ट्विटर हैंडल से ये तस्वीर शेयर की.
जिंदा रहे तो अस्पताल न मिला और मरने के बाद श्मशान नही मिला
न्यू इंडिया गंगा नदी में सड़ी हुयी इंसानो की बहती लाशो को देखकर भी अगर आप सिस्टम से सवाल करने की हिम्मत नहीं कर पा रहे तो यकीन मानीये आप ग़ुलामी की जिंदगी जी रहे है ! pic.twitter.com/gn8WSeZ02D— Daman and Diu Congress Sevadal (@SevadalDD) May 12, 2021
आम आदमी पार्टी के नेता सुशील कुमार गुप्ता ने ये तस्वीर शेयर की थी लेकिन बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया.
इसी तरह कुछ फ़ेसबुक यूज़र्स भी इस तस्वीर को हालिया समझ बैठे.
पुरानी तस्वीर
ये तस्वीर 14 जनवरी, 2015 की है. गेटी इमेजेज़ में इसके बारे में लिखा है, “उन्नाव में पेरियार के पास गंगा नदी में इंसानों की बहती लाशों को घेरे हुए जंगली कुत्ते और कौए.” इसमें ये भी लिखा है, “उत्तर प्रदेश में गंगा में दो दिन में 100 से अधिक लाशें मिलीं हैं जिसके बाद केंद्र को इसकी जांच के लिए अधिकारियों को भेजना पड़ा.” ये तस्वीर अमित यादव ने ली थी.
लाइवमिंट ने 2015 में रिपोर्ट किया था, “अधिकारियों को किसी अपराध का शक नहीं हुआ, उनके मुताबिक ये लोगों के शव हैं जिनका दाह संस्कार नदी में बहा कर किया गया. भारत में कई लोग मानते हैं कि अविवाहित लड़कियों की मौत के बाद उनके शव को जलाना नहीं चाहिए और कई गरीब लोग जो पारंपरिक दाह संस्कार का खर्च नहीं उठा सकते हैं वो भी मजबूरी में शव को नदी में बहा देते हैं.”
हालांकि ये तस्वीर पुरानी है, लेकिन गंगा में बहते 100 से ज़्यादा शवों की कई रिपोर्ट्स मिली हैं. द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक इतनी सारी लाशें एक साथ बह कर आते देख बिहार और उत्तर प्रदेश में स्थानीय लोग इस खौफ़ में हैं कि ये लाशें कोरोना मरीज़ों की हैं.
रिपोर्ट में आगे बताया गया है, “फ़िलहाल दोनों राज्यों में से किसी ने भी यह नहीं बताया है कि ये शव कोरोना मरीज़ के हैं या नहीं लेकिन कहा जा रहा है कि टेस्ट के लिए सैंपल भेज दिए गये हैं. बक्सर पुलिस ने कहा है कि उन्हें संदेह है कि ये शव उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर से बहकर ही बक्सर आये हैं.”
नीचे द प्रिंट की वीडियो रिपोर्ट है जिसमें बताया जा रहा है कि बिहार के चौसा में गंगा किनारे बने महादेव घाट के पास 71 शव मिले हैं.
द स्क्रॉल की रिपोर्ट के मुताबिक उन्नाव में गंगा किनारे रेत में दबी कई लाशें मिली हैं.
Now, bodies found buried in sand along Ganga river in Uttar Pradesh’s Unnao district
Over the last few days, bodies have been found floating in Madhya Pradesh, eastern Uttar Pradesh and Bihar.https://t.co/vByPUJEnd0
— scroll.in (@scroll_in) May 13, 2021
पोस्टकार्ड न्यूज़ ने कर्नाटका में अंतिम संस्कार में मदद कर रहे मुसलमानों के ख़िलाफ़ दी फ़र्ज़ी जानकारी
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.