उत्तर कोरिया के ‘प्रमुख नेता’ किम जोंग-उन का वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित है, जिसमें वह एक अज्ञात व्यक्ति के साथ दिखाई दे रहे है। बाद में वीडियो में, दोनों घुम कर दूसरी ओर चले जाते हैं, जिसके बाद अचानक से एक गड्ढा खुल जाता है और दूसरा व्यक्ति उसमें चला जाता है। गौरव केआर मिश्रा ने वीडियो को इस दावे से साझा किया कि,“उत्तर कोरियाई राष्ट्रपति ने मीडिया की मौजूदगी में अपने एक भ्रष्ट अधिकारी को मौत की सजा दी”-अनुवाद।
North Korean president
Giving death punishment to one of his corrupt officer in presence of media pic.twitter.com/pMssvHD9jr— Gaurav kr Mishra 🇮🇳 (@Gauravmtweet) August 31, 2019
कई अन्य व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं ने इस वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर समान दावे से साझा किया है।
व्यंगनातमक वीडियो
ऑल्ट न्यूज ने पाया कि किम जोंग-उन द्वारा एक भ्रष्ट अधिकारी के सार्वजनिक रूप से सजा देने का वीडियो, 2018 के एक वीडियो का संपादित संस्करण है। इस संपादित वीडियो को यूट्यूब चैनल Funmoments.nl द्वारा अप्रैल 2018 में पोस्ट किया गया था।
मूल वीडियो नीचे पोस्ट किया गया है, यह एक ऐतिहासिक क्षण को दिखाता है, जिसमें दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन अप्रैल 2018 में अंतर कोरियाई शिखर सम्मेलन में आयोजित एक बैठक के दौरान हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह एक ऐसा क्षण था जब दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के साथ उत्तर कोरियाई नेता ने 26 अप्रैल, 2018 को पनमुनजोम में उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच की सीमा को दोनों देश के लोगों के लिए पार किया था। (नीचे दिए गए वीडियो में 1:16 मिनट के बाद)
अंत में, अंतर कोरियाई शिखर सम्मेलन में दो विश्व नेताओं की बैठक का एक वीडियो एक व्यंग्यपूर्ण यूट्यूब चैनल द्वारा संपादित किया गया था और बाद में, इसे उत्तर कोरिया के प्रमुख नेता किम जोंग-उन द्वारा एक भ्रष्ट अधिकारी को सजा देने के रूप में साझा किया गया था।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.