8 दिसंबर को भारतीय वायु सेना ने एक चौंकाने वाली खबर ट्वीट की कि तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक IAF Mi-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया जिसमें चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत सवार थे. वायुसेना ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में मिस्टर एंड मिसेज रावत सहित 14 लोगों में से 13 लोगों की मौत हो गई.
CDS General Bipin Rawat, wife Madulika Rawat among 13 dead as IAF Mi-17V5 helicopter crashes in Tamil Nadu.#IAFChopperCrash #RIPBipinRawat https://t.co/aHwoi2KqAk
— TIMES NOW (@TimesNow) December 8, 2021
कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस घटना से जोड़कर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में दिख रहा है कि एक हेलिकॉप्टर में आग लग गयी है. ट्विटर यूज़र @_SirDonBradman_ ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “तमिलनाडु में बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश का वीडियो.” पोस्ट किये गए इस वीडियो को 2 लाख ज़्यादा बार देखा गया. ट्विटर यूज़र @MarwadiClub ने भी ये वीडियो शेयर किया.
#bipinrawat #IndianArmy #IndianAirForce #HelicopterCrash #TamilNadu
Bipin Rawat Helicopter Crashed In Tamil Nadu Video. pic.twitter.com/qigqKMhtgl— Sir Don Bradman (@_SirDonBradman_) December 8, 2021
फ़ेसबुक पेज टाइम्स मीडिया 24 और असम123 न्यूज़ ने भी ये वीडियो शेयर किया. दोनों पेज के दो लाख से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं.
2020 का वीडियो
द हिंदू ने एक रिपोर्ट में जानकारी दी थी कि सुलूर एयरबेस से उड़ान भरने वाला IAF हेलिकॉप्टर वेलिंगटन में डिफ़ेंस सर्विसेज स्टाफ़ कॉलेज की ओर जा रहा था. द हिंदू ने बताया कि हेलिकॉप्टर में आग ज़मीन पर पहुंचते वक़्त लगी थी, साथ ही तुरंत ही सर्च और रेस्क्यू की कोशिश शुरू कर दी गई थी. यानी, वायरल वीडियो का हाल में हुई घटना से कोई संबंध नहीं है.
ऑल्ट न्यूज़ ने रिवर्स इमेज सर्च करने पर देखा कि ये वीडियो फ़रवरी 2020 का है. इसे एथेंस के एक पत्रकार बाबाक तघवी ने पोस्ट किया था. उनके ट्वीट के मुताबिक, वीडियो में सीरियाई अरब वायु सेना के एमआई-17 को तुर्की सेना ने अल-नायरब के सीरियाई शहर के पास मार गिराया था.
This is the last moments before crash and death of the crew members of this Mi-17 utility helicopter of #Syria Arab Air Force which was shot-down over Al-Nayrab, #Idlib by #Turkish Army. Pilots were doing their best to survive but fire spread and separated the tail boom. pic.twitter.com/DrdQulVVia
— Babak Taghvaee – Μπάπακ Τακβαίε – بابک تقوایی (@BabakTaghvaee) February 11, 2020
हम वीडियो के साथ दी गयी जानकारी को वेरीफ़ाई नहीं कर सके. हालांकि, ये वीडियो हाल में हुई दुर्घटना से संबंधित नहीं है. कुल मिलाकर, सीरिया में हुए एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना का पुराना वीडियो इस ग़लत दावे के साथ शेयर किया गया कि ये 8 दिसंबर को हुई भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर दुर्घटना का दृश्य है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.