एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक शिक्षक एक छात्र को बुरी तरह डंडे से पीट रहा है. इसे हाल की घटना बताकर शेयर किया जा रहा है. साथ ही कहा जा रहा है कि इस शिक्षक को गिरफ़्तार किया जाए.
इस हरामी कोचिंग वाले को तब तक शेयर करें 😡😡😡जब तक यह पकड़ा ना जाए और यह सरकार तक पहुंचना चाहिए दिल दहला देने वाला वीडियो और पूरा वीडियो my youtube chenal https://www.youtube.com/@vikashupadhyay31
Posted by Vikash Upadhyay on Tuesday, 18 July 2023
ऑल्ट न्यूज़ के व्हाट्सऐपनंबर पर भी इस वीडियो से जुड़ी कई रीक्वेस्टस् मिलीं जिसमें लोगों ने इससे जुड़ी जानकारी शेयर करने को कहा.
पटना की है ये घटना
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो के बारे में गूगल पर की-वर्ड्स सर्च किया. हमें वीडियो से जुड़ी दैनिक जागरण की एक खबर मिली. इस रिपोर्ट के मुताबिक, पटना के धनरूआ में एक शिक्षक ने एक स्टूडेंट को तब तक पीटा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. बाद में छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. ये घटना 2 जुलाई 2022 की है. दरअसल अमरकांत कुमार उर्फ छोटू सर क्लास में एक छात्रा से बात कर रहा था, तभी 6 वर्षीय पीड़ित छात्र दिलकुश उसके क्लास में ये कहने गया था कि उसका टास्क पूरा हो गया है. बातचीत में खलल से नाराज़ अमरकांत ने नाबालिग छात्र की जमकर पिटाई कर दी. आरोपी पटना के धनरुआ थाना क्षेत्र के ओइयारा में जया पब्लिक स्कूल का संचालक था और इसी स्कूल में अपना कोचिंग सेंटर भी चलाता था.
खबर के मुताबिक, छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद अमरकांत पर प्राथमिकी दर्ज की गई जिसके बाद वो फरार हो गया था. तलाश में जुटी पुलिस ने उसे नालंदा ज़िले के थाना क्षेत्र तेल्हाड़ा से गिरफ़्तार किया जहां उसने अपने चाचा मनोज कुमार के घर में शरण ली थी.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पटना पुलिस ने कहा कि ओइयारा इलाके की जया पब्लिक स्कूल में पांच साल के बच्चे को बेरहमी से पीटने के आरोप में शिक्षक को जेल भेज दिया गया. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा 75 के तहत टीचर के खिलाफ एक अलग मामला दर्ज किया है.
कुल मिलाकर, ये एक साल पुराना वीडियो पटना के धनरूआ क्षेत्र का है और आरोपी शिक्षक को उसी वक़्त गिरफ्तार कर लिया गया था.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.