एक वीडियो बहुत ज़्यादा वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखता है कि जैसे ही सुपरमार्केट का शटर खुलता है लोगों की भीड़ अंदर घुस जाती है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये US में सोशल डिस्टैन्सिंग की स्थिति को दर्शाता है.
फ़ेसबुक पर 29 मार्च को हेतांश पांचाल नाम के एक यूज़र ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, “જુવો અમેરિકા માં વોલમાર્ટ આગળ લાગી લાઈનો. આપણા ત્યાં નાની નાની કરિયાણાની દુકાનો હોવાથી આવી પરિસ્થિતિ નથી .જુવો અમેરિકનો ની દશા.” – “अमेरिका के वालमार्ट में लगी लाइन देखें. हमारे यहां छोटे-छोटे स्टोर हैं इसीलिए ऐसे हालात नहीं बन रहे. अमेरिका की हालत देखिये.”
જુવો અમેરિકા માં વોલમાર્ટ આગળ લાગી લાઈનો. આપણા ત્યાં નાની નાની કરિયાણાની દુકાનો હોવાથી આવી પરિસ્થિતિ નથી .જુવો અમેરિકનો ની દશા
Posted by Hetal Panchal on Sunday, 29 March 2020
फ़ेसबुक और ट्विटर पर कई लोगों ने इसी मेसेज के साथ ये वीडियो शेयर किया है.
यही दावा करते हुए हिंदी मेसेज के साथ भी ये वीडियो शेयर हो रहा है, “अच्छा है कि हमारे देश में अभी तक छोटी-छोटी किराणे की दुकानें हैं। जिससे एक जगह भीड़ नहीं होती। बाकी अमेरिका के डिपार्टमेंटल स्टोर (वोलमार्ट)पर खरीदारी करने आए लोगों की हालत देखें।”
अच्छा है कि हमारे देश में अभी तक छोटी-छोटी किराणे की दुकानें हैं। जिससे एक जगह भीड़ नहीं होती।👏👏👏
बाकी अमेरिका के डिपार्टमेंटल स्टोर (वोलमार्ट)पर खरीदारी करने आए लोगों की हालत देखें।😳😳😳🥺😣😱🤦♂️ pic.twitter.com/KvvFgMh4nL— रतन कुमार अग्रवाल (@RatanKAgrawal) April 4, 2020
ऑल्ट न्यूज़ के ऑफ़िशियल ऐप और व्हाट्सऐप नंबर (+91 76000 11160) पर इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए कई रीक्वेस्ट मिली हैं.
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो वेरिफ़िकेशन टूल InVID की सहायता से हमने इसे कई फ़्रेम्स में तोड़ा. इनमें से एक फ़्रेम का रिर्वस इमेज सर्च करने से पता चला कि ये वीडियो कम-से-कम चार महीने पुराना है. वीडियो के साथ दिए गए विवरण के मुताबिक़ लोग ब्लैक फ़्राइडे के दिन सेल के लिए सुपरमार्केट के खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ब्लैक फ़्राइडे को दुनिया भर के लोगों के लिए ख़ासकर अमेरिका में सबसे बड़ी खरीदारी दिन के रूप में जाना जाता है. इसके बाद हमने वीडियो के एक फ़्रेम का रिर्वस इमेज सर्च किया. हमने पाया कि ये वीडियो ब्रज़ीलियन रिटेल चेन, लोयास अमेरिकानास का है. ऑल्ट न्यूज़ ने इसी घटना का एक और वीडियो देखा जो दूसरे एंगल से लिया गया था. ये वीडियो 29 नवंबर, 2019 को अपलोड किया गया.
29 नवंबर, 2019 को ‘कोस्टा नॉर्ट‘ नाम की एक वेबसाइट ने एक आर्टिकल में दावा किया है कि ये घटना ब्राज़ील के पर्नमबुको राज्य के रिसिफ़े में एक शॉपिंग सेंटर की है. हालांकि, हम स्वतंत्र रूप जगह का पता करने में नाकाम रहे लेकिन संभावना है कि ये घटना ब्राज़ील की हो.
इस तरह नवंबर 2019 का एक वीडियो जो ब्राज़ील का हो सकता है, उसे अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के बीच ज़रूरी चीज़ें खरीदने के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग नहीं मानने के दावे से शेयर किया जा रहा है. हालांकि ये वीडियो ब्लैक फ़्राइडे के दिन खरीददारी के लिए उमड़े लोगों की भीड़ को दर्शाता है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.