ऑल्ट न्यूज़ को व्हॉट्सऐप (+91 76000 11160) और ऑफ़िशियल एंड्रॉयड ऐप पर एक वायरल वीडियो की सत्यता जांचने से संबंधित कई रिक्वेस्ट्स मिलीं. वीडियो के साथ वायरल टेक्स्ट में लिखा है, “*Corona* का मज़ाक़ उड़ाने से फ़ुर्सत मिल गयी हो तो *चीन* से आए इस विडीयो को देख ले ओर अंदाज़ा लगा ले की स्थिति कितनी गंभीर हे.. कृपया सावधानी बरते.” ये वीडियो ज़्यादातर व्हॉट्सऐप पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो की शुरुआत में, एक इमारत के अंदर नक़ाबपोश बंदूकधारी से डरकर भागते लोग दिखाई देते हैं. कुछ सेकेंड्स के बाद, कुछ लोग दर्शक की भूमिका में खड़े दिखते हैं. तभी एक शूटर भाग जाता है, जबकि दूसरा शूटर एक सिविलियन को बंधक बना लेता है. चार लोग इमारत के अंदर घुसते हैं और बंदूकधारी को मार गिराते हैं. किसी भी आम नागरिक को चोट नहीं आती. इसके बाद एक और दृश्य दिखता है जिसमें एक आत्मघाती बॉम्बर खुद को उड़ा लेता है और एक बंदूकधारी आम नागरिकों को बंधक बना लेता है. मिलिट्री यूनिफॉर्म पहने कुछ लोग अंदर घुसकर बंदूकधारी को मार देते हैं. कैमरा ज़ख्मी दिख रहे एक सिविलियन पर फोकस होता है और एक कटे हुए पैर का क्लोज-अप दिखाता है. वीडियो के अंत में चैनल ‘न्यूज़ एशिया’ का लोगो दिखता है.
फ़ैक्ट-चेक
21 मार्च को ऑल्ट न्यूज़ ने डाकर, सेनेगल के ब्लेज जियान एयरपोर्ट पर होस्टेज बनाने संबंधी एक क्लिप का पर्दाफ़ाश किया था. ये क्लिप भी इसी तरह के दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. इसको ध्यान में रखते और वीडियो के अंत में चैनल ‘एशिया न्यूज़’ के लोगो पर गौर करते हुए हमने यूट्यूब पर की-वर्ड सर्च कर वायरल वीडियो का पता लगा लिया.
इस वीडियो को चैनल ‘न्यूज़ एशिया’ ने 17 अक्टूबर, 2019 को अपलोड किया था. वायरल वीडियो का संदर्भ डिस्क्रिप्शन में है. ये वीडियो सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर किए गए एक आतंकरोधी अभ्यास का है.
इसलिए, वायरल वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा ग़लत और भ्रामक है. ये वीडियो न तो चीन का है और न ही इसका कोरोना वायरस कोई संबंध है. ये वीडियो सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर 2017 में हुए एक आतंकरोधी अभ्यास का है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.