सोशल मीडिया में मलबे से घिरी इमारतों के दृश्यों को दिखाने वाला एक वीडियो प्रसारित है। फेसबुक उपयोगकर्ता ने वीडियो इस संदेश के साथ साझा किया है-“मेक्सिको में आज एक घंटे पहले ही 8.1 रिक्टरस्केल का भूकंप आया”-अनुवादित।
कुछ घंटों के अंतराल में फेसबुक पर कई लोगों ने इस वीडियो को साझा करते हुए बताया कि मैक्सिको में 8.1 तीव्रता का भूकंप आया है।
तथ्य जांच
ऑल्ट न्यूज़ ने गूगल पर सर्च किया और हमें पता चला कि मेक्सिको में 7 सितंबर 2017 को 8.1 तीव्रता का भूकंप आया था। इस दो साल पुरानी घटना को पिछले 100 सालों में देश को बर्बाद करने वाली सबसे बड़ी तबाही बताया गया था। CNN की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2017 के चियापास भूकंप में कम से कम 61 लोगों की मौत हुई थी।
2017 की BBC की रिपोर्ट में, प्रसारित वीडियो के जैसे ही समान दृश्य को देखा जा सकता है, जिससे यह बात साबित होती है कि साझा किया गया वीडियो पुराना है।
इसके अलावा, मीडिया में भी ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है कि मेक्सिको में 8.1 तीव्रता का भूकंप आया हो। हालांकि, ब्लॉग Volcano Discovery के अनुसार, 14 अक्टूबर को देश में 4.1 तीव्रता का हल्का भूकंप आया था।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.