ट्रिगर वार्निंग: यौन हिंसा
सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. वीडियो के साथ किए गए दावे के मुताबिक, बांग्लादेश में हालिया स्थिति के बीच एक हिन्दू महिला के साथ मुसलमान रेप कर रहे हैं. पहली तस्वीर में महिला के शरीर पर कपड़े नहीं है और कोई जबरदस्ती उसे पकड़ा हुआ है. दूसरी तस्वीर में Google अनुवाद का उपयोग करके बंगाली से अंग्रेज़ी में लिखा है, “सभी हिंदू भारत के एजेंट हैं” और “इस तरह से हिंदुओं को सबक सिखाया जाना चाहिए.” कुछ यूज़र्स ने इसी तरह के दावों के साथ एक नहीं, बल्कि कई धुंधली/सेंसर की गई तस्वीरें शेयर की हैं.
कई मौकों पर झूठी और सांप्रदायिक ग़लत जानकारी फैलाने वाला हैन्डल @ajaychauhan41 ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “बांग्लादेश से एक और भयावह वारदात सामने आ रही है. पूरे बांग्लादेश में जिहादी हिंदू महिलाओं के साथ बलात्कार कर रहे हैं. ये विरोध प्रदर्शन “छात्र विरोध” के रूप में शुरू हुआ और अब हिंदू नरसंहार में बदल गया है.” ऑल्ट न्यूज़ ने तस्वीर में दिख रही लड़की का चेहरा ब्लर कर दिया है.
दीपक शर्मा नाम के एक राइट विंग यूज़र ने इस घटना का वीडियो ट्वीट कर लिखा, “मदरसा स्टूडेंट प्रोटेस्ट.. एक दलित हिन्दू लड़की को निर्वस्त्र किया फिर बारी बारी से “अल्ला हू अकबर” बोलकर 140 लोगों ने रेप किया जब मर गयी तो इस्लामिक जिहाद के कायदे अनुसार उसके जिस्म पर पेशाब किया और उसके गुप्तागों में ईंट और पत्थर भर दिये गए.”
ऐसी तस्वीरों के साथ ऐसा दावा करने वालों में अमिताभ चौधरी (@MithilaWaala), बाबा बनारस (@RealBababanaras), देव आनंद सिम्हा (@Narsimha_dev), रेंडमसेना (@randomsena), कनिष्का दधीच (@KanishkaDadhich), द अभिषेक तिवारी शो (@atsshow7), जेम्स ऑफ़ शॉर्ट्स (@Warlock_Shabby), प्रीत सिरोही (@BhaiPreetSingh) और अन्य शामिल हैं.
2023 में घटना का वीडियो मणिपुर का बताकर वायरल हुआ था
इस घटना का भयानक वीडियो पिछले साथ मणिपुर का बताकर वायरल हुआ था जिसके स्क्रीनशॉट्स अभी शेयर किये जा रहे हैं. मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच जातिय संघर्ष शुरू होने के बाद मई-जून 2023 से मणिपुर में काफी हिंसा और तनाव देखा गया है.
X (ट्विटर) यूज़र तनवीर (@T_A_backup) ने इस वीडियो को 8 अक्टूबर, 2023 को पोस्ट करते हुए लिखा, “ट्रिगर वार्निंग: मोलेस्टेशन. कथित तौर पर #मणिपुर का एक वीडियो जहां एक ईसाई लड़की को अगवा कर लिया गया था. कुछ हिंदूओं को उसके कपड़े फाड़ते देखा जा सकता है जब वो मदद के लिए चिल्ला रही थी. हिंदूओं ने इसे सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जहां वो उसके साथ गैंग रेप कर रहे थे. मणिपुर में हिंदुओं को शासन का समर्थन प्राप्त है.” प्लेटफ़ॉर्म के नियमों का उल्लंघन करने की वजह से इस ट्वीट को अब X द्वारा हटा दिया गया है. (आर्काइव)
फ़ेसबुक यूज़र अब्दुल कादर ने भी ये वीडियो 5 अक्टूबर को तमिल कैप्शन के साथ शेयर किया जिसका अनुवाद है: “मणिपुर में गैंग रेप.”
फ़ैक्ट-चेक
हमने वीडियो से कई की-फ़्रेम्स लिए और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें जून 2021 में ढाका, बांग्लादेश के एक न्यूज़ आउटलेट, न्यूज़ बांग्ला 24 की एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली. बंगाली में लिखी इस रिपोर्ट के टाइटल का अनुवाद है: “भारत में युवा महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार: तस्करी के सरगनाओं ने कबूल किया.” रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़ित और अपराधी दोनों बांग्लादेशी नागरिक थे और ये घटना केरल में हुई थी.
इसे ध्यान में रखते हुए हमने सबंधित की-वर्डस सर्च किया जिससे हमें डेक्कन हेराल्ड की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में कहा गया है कि मामले में पांच अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों को गिरफ़्तार किया गया. पीड़िता उन अपराधियों के साथ रह रही थी जो उसे नौकरी का वादा करके बांग्लादेश से भारत लाए थे और बाद में उसे वेश्यावृत्ति में धकेल दिया.
वायरल वीडियो में महिला से गैंग रेप और उसे प्रताड़ित करने के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने तीन महिलाओं समेत 12 लोगों को गिरफ़्तार किया.
हमें 8 जुलाई, 2021 का बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर का एक ट्वीट मिला. इसमें कहा गया था कि गिरफ़्तार किए गए 12 लोगों में से पीड़िता सहित 11 अपराधी बांग्लादेशी नागरिक हैं.
An update on the Bangladeshi woman abuse case:
Twelve accused are arrested, out of which 11 accused persons & the victim are Bangladeshi nationals. The investigation is complete and a detailed & systemic 1019 page charge sheet has been submitted to the Hon’ble Court.. (1/3)
— CP Bengaluru ಪೊಲೀಸ್ ಆಯುಕ್ತ ಬೆಂಗಳೂರು (@CPBlr) July 8, 2021
कुल मिलाकर, दोनों दावे ग़लत हैं. ये वीडियो न तो मणिपुर का है और न ही बांग्लादेश का. ये वीडियो 2021 का है और ये घटना बेंगलुरु में हुई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इसमें शामिल लोगों को गिरफ़्तार कर लिया था.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.