मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक प्रचार पूरे जोरों पर है। इसी बीच, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कथित रूप से मांस खाते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई है।
फेसबुक पर कई व्यक्तियों ने उस तस्वीर को इस संदेश के साथ शेयर किया है- “शर्म करो शिवराज चौहान, मीट मुर्ग़ा खाते हो और जनता के सामने कट्टर हिन्दू होने का दिखावा करते हो. शिवराज की फ़ोटो लीक”
अलग-अलग तस्वीरों के साथ शेयर किए जाने वाले एक ही संदेश से पता चलता है कि यह तस्वीर व्हाट्सएप पर व्यापक रूप से परिचालित हो रही है।
सच्चाई क्या है?
ऑल्ट न्यूज़ ने इस तस्वीर के मूल को खोजने के लिए गूगल रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल किया तो पता चला कि मूल तस्वीर द ट्रिब्यून (The Tribune) के एक लेख में प्रकाशित हुई थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भीषण चुनाव अभियान के दौरान घर का पका भोजन लेकर चलते हैं और एक स्थान से दूसरे स्थान की यात्रा के बीच हेलीकॉप्टर में ही झपकी लेकर आराम करते हैं। ट्रिब्यून के लेख में वह तस्वीर उनकी ऐसी ही एक हेलीकाप्टर यात्रा के दौरान उन्हें दोपहर का भोजन करते दिखलाती है।
सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को चुनावों के अंतिम दौर में राजनीतिक प्रचार के लिए उपयोग की जाने वाली ऐसी तस्वीरों के बारे में सचेत रहना चाहिए। पहले भी, कर्नाटक उपचुनाव के अंतिम दौर में, कर्नाटक की कांग्रेस MLA सौम्या रेड्डी की मांस खाते हुए फ़ोटोशॉप की हुई तस्वीर चलाई गई थी, जबकि वह भी शाकाहारी होने का दावा करती हैं।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.