“#न्यूज़ फ़्लैश #कराची विस्फोट मस्जिद में बम परीक्षण के दौरान, 15 वैज्ञानिकों की मौत, 10 गंभीर रूप से घायल – (अनुवाद)।” -यह कैप्शन, एक तस्वीर के साथ @INA_Pakistan ने ट्वीट किया है। दावा किया गया कि करांची, पाकिस्तान में एक बम धमाके में 15 वैज्ञानिकों की मृत्यु हो गई। इस ट्वीट का 2,500 रिट्वीट्स के साथ, ट्विटर पर व्यापक सक्रियता रही है।
#NewsFlash #Karachi Blast during bomb test in a Mosque, 15 scientists dead, 10 seriously injured. pic.twitter.com/gP2qxpyVeM
— INA News (@INA_Pakistan) March 11, 2019
एक फेसबुक पेज, द फीयरलेस इंडियन, ने भी इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है। यह पेज, भाजपा युवा मोर्चा के सोशल मीडिया संयोजक देवांग दवे चलाते हैं।
पैरोडी अकाउंट
@INA_Pakistan एक पैरोडी ट्विटर अकाउंट है, जिसे न्यूज़ एजेंसी ANI के पाकिस्तानी समकक्ष होना दिखाया गया है। इस ट्विटर हैंडल का परिचय ही इसका सबूत है, जिसमें लिखा है, “#पैरोडी #व्यंग्य #ANI नहीं“। इसकी प्रोफाइल तस्वीर में ANI का उल्टा लोगो है।
पुरानी तस्वीर
गूगल पर वायरल तस्वीर की रिवर्स सर्च करने पर पता चला कि यह यह करांची, पाकिस्तान स्थित शइअते मस्जिद में 2004 में हुए बम विस्फोट से संबंधित है। गेट्टी इमेजेज पर पोस्ट इस तस्वीर के कैप्शन में कहा गया है, “07 मई 2004 को अस्थिर तटीय शहर करांची में शइअते मुस्लिम मस्जिद में शुक्रवार की पवित्र नमाज के दौरान बम फेंके जाने के बाद अंदर के मलवे का मुआयना करते पाकिस्तानी नमाजी और पुलिस अधिकारी। पाकिस्तान के शहर करांची में शुक्रवार को मुस्लिमों की नमाज के दौरान खचाखच भरी मस्जिद में बम फेंके जाने से कम से कम पांच नमाजियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए – (अनुवाद)।”
निष्कर्ष रूप में, एक पैरोडी ट्विटर हैंडल द्वारा किए गए पाकिस्तान में बम विस्फोट के ट्वीट के झांसे में आकर कई लोगों ने इसे व्यापक रूप से प्रसारित किया।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.