पाकिस्तानी-कनाडियन लेखक तारेक फ़तेह ने एक वीडियो इस दावे से ट्वीट किया कि पाकिस्तानी मां अपने बच्चे को टिका लगाने से इनकार कर रही हैं। ट्वीट के अनुसार, “पाकिस्तानी मां ने पोलियो कार्यकर्ता को देखते ही दरवाज़ा बंद किया। वह दो महिला कार्यकर्ताओं पर चिल्लाई भी।” (अनुवाद) तारेक फ़तेह ने अपने ट्वीट को अब डिलीट कर लिया लिया है, लेकिन उससे पहले उनके ट्वीट को 9000 बार रिट्वीट और 2 लाख बार देखा जा चूका था।
इस वीडियो को कई उपयोगकर्ताओं ने भी ट्वीट किया है।
What is this teach @ImranKhanPTI ??
“I will never ever allow my children to take these drops. Never never will my kids drink these drops. Never.”Pakistani mother slams the door shut in the face of Polio workers. Screams at the two female volunteers: pic.twitter.com/E3ohfoC0F0
— Areesha Ashi (@AreeshaAshi) January 15, 2020
समान दावे से यह वीडियो फेसबुक और यूट्यूब पर भी साझा किया गया है।
फिल्म की क्लिप
तारेक फ़तेह द्वारा ट्वीट किया गया वीडियो 2018 की एक पाकिस्तानी फिल्म ‘लोड वेडिंग’ का है। फिल्म के मुख्य अभिनेत्री मेहविश हयात ने इस गलत सूचना के बारे में ट्वीट करते हुए बताया।
यूट्यूब पर यह समान क्लिप 2 अगस्त, 2018 को अपलोड की गई थी। कोई भी व्यक्ति अगर इस वीडियो को ध्यानपूर्वक देखे तो कैमरा और प्रोडक्शन टीम को वीडियो में देखा जा सकता है।
इस प्रकार तारेक फ़तेह ने एक फिल्म की क्लिप को शेयर करते हुए दावा किया कि पाकिस्तानी मां ने बच्चे को टिका लगाने से इनकार करते हुए महिला कार्यकर्ता को डांटा।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.