सोशल मीडिया पर एक क्लिप इस दावे के साथ वायरल हो गई है कि न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर पर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया गया है. ये दावा 1 जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका की सह-मेजबानी में हुए टी20 विश्व कप में भारत की शानदार परफॉरमेंस के बाद किया जा रहा है.

भारत ने न्यूयॉर्क में हाल ही में बने नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में तीन लीग मैच खेले, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ़ हाई-प्रोफ़ाइल मैच भी शामिल है.

वेरिफ़ाईड X यूज़र @StanVirat ने वीडियो शेयर किया और दावा किया कि इस प्रतिमा को ‘दुनिया के आठवें आश्चर्य’ के रूप में शामिल किया जाना चाहिए. इस आर्टिकल के लिखे जाने तक, इस ट्वीट को 1.9 लाख से ज़्यादा बार देखा गया है और 700 से ज़्यादा रीट्वीट किया गया है.

अन्य X यूज़र्स जैसे @Blunt IndianGal, @अभिषेक कुमार_18, @RONBupdates ने भी वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया कि टाइम्स स्क्वायर पर विराट कोहली की एक प्रतिमा का अनावरण किया गया है.

This slideshow requires JavaScript.

फ़ेसबुक पर कई यूज़र्स ने कथित ‘प्रतिमा’ की तस्वीरें भी पोस्ट कीं, और दावा किया कि ये भारतीय बल्लेबाज की शक्ति और अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्धि का प्रमाण है.

This slideshow requires JavaScript.

हमें प्रमुख मीडिया आउटलेट्स से कई रिपोर्ट्स भी मिलीं जिनमें टाइम्स स्क्वायर पर विराट कोहली की प्रतिमा के कथित अनावरण की सूचना दी गई थी. इसे भारतीय क्रिकेटर के ‘वैश्विक आइकन’ की स्थिति तक पहुंचने का सबूत माना गया था इंडिया टीवी, न्यूज़ 18, मनी कंट्रोल, भारत समाचार और एबीपी न्यूज़ इनमें कुछ प्रमुख चैनल्स हैं. (आर्काइव्स: 1, 2, 3, 4, 5)

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

X पर एक की-वर्डस सर्च से पता चला कि जो वीडियो वायरल हुआ है उसे शुरू में 23 जून को भारतीय कंपनी ड्यूरोफ्लेक्स ने शेयर किया था. ये कंपनी गद्दा, तकिया, फ़र्नीचर और बिस्तर लिनन का कारोबार करती है.

हमने देखा कि ट्वीट में एक हैशटैग का इस्तेमाल किया गया था जिसमें ‘CJI’ (कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी) लिखा था.

इसे ध्यान में रखते हुए, हमने गूगल पर एक और की-वर्डस सर्च किया. हमें ड्यूरोफ्लेक्स के ऑफ़िशियल यूट्यूब चैनल द्वारा अपलोड किया गया ये वीडियो मिला. हमने देखा कि कैप्शन और वीडियो के डिस्क्रिप्शन में ‘CJI’ टैग का लगा है. इससे पता चलता है कि ये एक कंप्यूटर-जनरेटेड विज़ुअलाइज़ेशन था, न कि कोई असली प्रतिमा.

इसके अलावा, हमें ड्यूरोफ्लेक्स के इंस्टाग्राम पोस्ट में भी कंप्यूटर जेनरेटेड का टैग देखने को मिला.

मीडिया आउटलेट्स द्वारा सुधार

द इंडियन एक्सप्रेस, लाइव मिंट और हिंदुस्तान टाइम्स जैसे कुछ मीडिया आउटलेट्स ने ग़लती से “टाइम्स स्क्वायर पर कोहली की विशाल प्रतिमा के अनावरण” पर रिपोर्ट की थी. बाद में इन्होंने अपनी रिपोर्ट अपडेट की और ज़िक्र किया वायरल वीडियो में दिख रही प्रतिमा कंप्यूटर जेनरेटेड है. (लिंक – 1, 2, 3)

This slideshow requires JavaScript.

कुल मिलाकर, ये वायरल दावा ग़लत है कि न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर पर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की विशाल प्रतिमा लगी है. असल में ड्यूरोफ्लेक्स ने कंप्यूटर जेनरेटेड वीडियो जारी किया था जिसे असली समझ लिया गया.

ये बताना जरूरी है कि विराट कोहली मई 2023 से ड्यूरोफ्लेक्स के ब्रांड एंबेसडर के रूप में जुड़े हैं.

प्रांतिक अली ऑल्ट न्यूज़ में इंटर्न हैं.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: