उत्तर-प्रदेश की योगी सरकार ने जबरन धर्मांतरण पर कानून बना दिया है. इस कानून के तहत ज़बरदस्ती या किसी भी प्रकार के प्रलोभन से किया गया धर्म परिवर्तन गैर ज़मानती अपराध माना जाएगा. हर मुद्दे की तरह सोशल मीडिया पर इस कानून के पक्ष-विपक्ष में राय रखी गई. इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो कथित ‘लव जिहाद’ के दावे से शेयर किया जा रहा है.वीडियो में एक महिला एक आदमी पर चिल्लाती है.
फ़ेसबुक यूज़र ‘हिन्दू टप्पू’ ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “इस महिला को सलाम #Lovejihad का असली मतलब समझाते हुए। इनका उद्देश्य इनकी जनसंख्या बढा़ना है। हिन्दू लड़कियाँ इसके बारे में जागरूक हो जाओ।” आर्टिकल लिखे जाने तक इसे 1,500 बार देखा जा चुका है. (आर्काइव लिंक)
[चेतावनी: नीचे दिए गए वीडियो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल हुआ है.]इस महिला को सलाम🙏🏻🙏🏻
#Lovejihad का असली मतलब समझाते हुए। इनका उद्देश्य इनकी जनसंख्या बढा़ना है।
हिन्दू लड़कियाँ इसके बारे में जागरूक हो जाओ।Posted by Hindu Tappu on Sunday, 13 December 2020
फ़ेसबुक यूज़र जीत ने ये वीडियो इसी दावे के साथ पोस्ट किया है. आर्टिकल लिखे जाने तक इसे 12 हज़ार बार देखा जा चुका है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो के फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ये वीडियो 11 दिसम्बर 2020 को ट्वीट किया हुआ मिला. ट्विटर हैंडल ‘@KDJhaMRA’ ने अपने 4 अगस्त 2019 के ट्वीट को कोट ट्वीट किया है. 2019 के ट्वीट के मुताबिक, मुंबई में शबनम शेख नाम की एक महिला हेल्प केयर फ़ाउंडेशन चलाती है. इस जानकारी के आधार पर सर्च करने से हमें हेल्प केयर फ़ाउंडेशन का फ़ेसबुक पेज मिला. इस पेज से 2 दिसम्बर 2018 को 28 मिनट 33 सेकंड का वीडियो शेयर किया गया था. हाल में जो वीडियो शेयर किया गया है वो इसी लंबे वीडियो का क्लिप वर्ज़न है.
[चेतावनी: नीचे दिए गए वीडियो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल हुआ है.]Shabnam Shaikh On Live 27 June
Any Help To Contact Hepl Care Foundation….
Posted by Help Care Foundation on Sunday, 2 December 2018
वीडियो का लंबा वर्ज़न देखने पर मालूम हुआ कि कुर्सी पर बैठी महिला, जो बाकी लोगों पर चिल्लाती है, उसका नाम शबनम शेख है. वीडियो में शबनम एक शादीशुदा जोड़े के झगड़ा सुलझा रही है. वीडियो में इस जोड़े का नाम फ़ातिमा और इमरान बताया गया है. गौर करें कि ये पत्नी-पत्नी एक ही धर्म के हैं. इसके अलावा, शबनम भी मुस्लिम समुदाय से ही है. तो इस मामले में ‘लव जिहाद’ की कोई बात है ही नहीं. वीडियो के आखिर में आप हाल में शेयर हो रहे वीडियो का हिस्सा देख सकते हैं. शबनम ने ये वीडियो यूट्यूब चैनल से भी अपलोड किया है.
[चेतावनी: नीचे दिए गए वीडियो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल हुआ है.]दोनों वीडियो के फ़्रेम की तुलना से ये बात साफ़ होती है कि ये वीडियो 2 साल पहले शेयर किया गया था.
इसके अलावा, फ़ेसबुक पेज खंगालने पर पता चला कि पहले भी शबनम ने कई बार कुछ लोगों पर हाथ उठाया था. 17 मार्च 2019 को पोस्ट किये गए एक वीडियो में शबनम 2 महिलाओं को थप्पड़ मारते हुए दिखती है.
‘बूम लाइव’ ने भी इस वीडियो के बारे में 16 दिसम्बर को फ़ैक्ट चेक रिपोर्ट पब्लिश की थी.
कुल मिलाकर, 2 साल पहले का वीडियो हाल में ‘लव जिहाद’ की व्याख्या दे रही महिला का बताते हुए शेयर किया गया है.
नरेंद्र मोदी और जशोदाबेन की शादी की तस्वीर बताकर पूर्व मंत्री की बेटी शादी समारोह की तस्वीर हो रही है वायरल:
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.