एक जेल जैसी दिखनेवाली जगह पर पुलिसकर्मियों द्वारा लोगों को बंधक बनाकर उन्हें डंडे से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित है। साझा किये गए दावे अनुसार यह जगह असम का हिरासत केंद्र है और वे लोग मुस्लिम हैं, जिन्हें पीटा जा रहा है।

Muslims are in gulags (detention camps) in Assam. May Allah protect all of them – Ameen Ya Rab. 🤲

Posted by Rayanna Banu Mersiha on Saturday, December 28, 2019

यह वीडियो यूट्यूब और ट्विटर पर समान दावे से प्रसारित है।

ऑल्ट न्यूज़ को अपने अधिकृत मोबाइल एप पर इस दावे की पड़ताल करने के अनुरोध प्राप्त हुए हैं।

तथ्य जांच: श्रीलंका की जेल

वीडियो स्क्रीन में सबसे ऊपर दाएं कोने में दिख रहे लोगो में लिखा है – ‘Lanka Truth.com’

यूट्यूब पर कीवर्ड ‘Sri lanka prison assault (श्री लंका जेल प्रताड़ित)’ से सर्च करने पर हमें यूटूएब पर एशिया टाइम्स द्वारा 17 जनवरी, 2019 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला।

एशिया टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है, “एक जेल का वीडियो हुआ वायरल, जिसमें निहत्थे कैदियों पर जेल अधिकारियों द्वारा लाठियां बरसाई जा रही है, श्रीलंका में कैदियों के अधिकारों के उल्लंघन के बारे में फिर से बहस हुई ताज़ा।” (अनुवाद)

इस घटना के बारे में कई श्रीलंका के मीडिया संगठन – dailymirror.lk, colombotelegraph.com और sundayobserver.lk – ने भी लेख प्रकाशित किए हैं।

डेली मिरर के मुताबिक, कैदियों के अधिकारों की रक्षा समिति (CPRP) के सचिव सुदेश नंदीमल सिल्वा ने बताया, “कैदियों ने 21अक्टूबर, 2018 को जेल में पुलिस एसटीएफ द्वारा आतंरिक तलाशी के खिलाफ प्रदर्शन किया था जिसके विरोध में अधिकारियों ने उन्हें पीटा था।” (अनुवाद) यह घटना Agunakolapelessa जेल में हुई थी।

कोलोंबो टेलीग्राफ, श्रीलंका के मानव अधिकार समिति ने कैदियों को न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए एक बयान प्रसारित किया था।

नवंबर 2018 के श्रीलंका की एक जेल में अधिकारियों द्वारा कैदियों को मारने के सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया में असम के हिरासत केंद्र में मुस्लिमों को मारने के दावे से साझा किया गया।

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

Pooja Chaudhuri is a senior editor at Alt News.