सोशल मीडिया में एक वीडियो, जिसमें एक व्यक्ति सफ़ेद रंग के तरल पदार्थ में गंदे पानी की मिलावट कर रहा है। यह वीडियो इस दावे से प्रसारित है कि इस दूध को बाढ़ प्रभावित इलाको में लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।
See how this burger adding flood water in the milk the milk is for flood affected peoples from the some dinar
Spread this vedeo as much as you can so that this person gets punishedPosted by Akash Ahale on Monday, 12 August 2019
समान दावे से एक मराठी संदेश के साथ भी यह वीडियो साझा किया गया है –“पूरग्रस्त भागात दुध पुरवठा करण्यात येत आहे पण त्यातहि भ्रष्टाचार करतोय हा हरामखोर दुधाची कमतरता भरून काढण्यासाठी पुराचे पाणी टाकतोय तो ईतके फेमस करा की तो पकडला गेला पाहिजे.”
वीडियो भारत का नहीं
वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की कैप में लिखा हुआ है कि –“Duque Presidente”, यह एक स्पेनिश शब्द है। Duque या Iván Duque Márquez कोलंबिया के राष्ट्रपति हैं।
वीडियो में दिख रहा कैन एक अन्य सुराग है जिसमे लिखा हुआ है –“Tronador D”। हमने पाया कि Tronador D एक दवाई है, जो घास चारे के नियंत्रण के लिए इस्तेमाल की जाती है। इस दवाई के बारे में जानकारी कोलोम्बियन कंपनी की वेबसाइट पर मिलेंगी, जो देशी दवाइयां बनाती है।
गूगल पर वीडियो की एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने से हमें इस वीडियो के ऊपर स्पेनिश वेबसाइट का एक लेख मिला। हालांकि, वेबसाइट ने स्थान के बारे में कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन उसमें कहा गया है कि कोलंबिया में मागदालेना नदी का पानी दूध में मिलाया गया था।
हालांकि, ऑल्ट न्यूज़ ने यह पाया कि ब्राजील के मनौस में दूध की मिलावट हुई थी। इस बात की जानकारी एक पुर्तगाली वेबसाइट, रोमा न्यूज़ ने की थी कि यह घटना अमेजन, ब्राज़ील में ऑटिज़ के नगरपालिका में हुई थी।
हालांकि, वीडियो के स्थान के बारे में पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह स्पष्ट है कि वीडियो में दिख रहे कैन Tronador D की वजह से यह भारत का नहीं है। इस कीटनाशक को भारत में नहीं बेचा जाता है। इसके अलावा, कोई ठोस सबूत नहीं है कि गंदा पानी दूध में या फिर किसी अन्य सफ़ेद रंग के तरल पदार्थ में मिलाया जा रहा है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.