1 मिनट 46 सेकंड के एक वीडियो में सरेआम एक बुज़ुर्ग व्यक्ति के कपड़े उतार कर उसकी पिटाई की जा रही है. कई सारे लोग उस व्यक्ति के आस-पास खड़े हैं जबकि एक आदमी उसे लगातार मार रहा है. ट्विटर पर यास्मीन नामक एक यूज़र ने 3 जून 2020 को ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “अगर थोड़ी सी भी इंसानियत आप के पास मौजूद है तो इस वीडियो को शेयर करना. क्या कोई मज़हब ऐसा करने की इजाज़त देता है. वो भी इक बुज़ुर्ग इंसान के साथ. क्या ये है इंसानियत. ये वीडियो देख के दिल खून के आंसू रो रहा है. शेम ऑन यू गाइज़.” आर्टिकल लिखे जाने तक ये वीडियो 25 हज़ार से ज़्यादा बार देखा गया है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)

ट्विटर पर मनीष कुमार वर्मा नामक यूज़र ने इस वीडियो को #DalitLivesMatterIndia के साथ पोस्ट किया है. भारतीय सोशल मीडिया में ये हैशटैग पिछले कुछ दिनों से काफ़ी ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग के ज़रिए लोग दलितों के साथ हुई नाइंसाफ़ी को दिखलाने की कोशिश कर रहे हैं. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)

फ़ेसबुक पेज ‘द न्यूज़‘ ने ये वीडियो इसी हिन्दी मेसेज के साथ पोस्ट किया. आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 17 हज़ार व्यूज़ मिले है. (पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न)

Agar thodi se bhi Insaniyat apke pass maujud Hai To is video ko share karna. Kya koi mazhab aise karne ki ijzat deta hai.woh bhi ik buzarak Insan ke sath. Kya yeh hai Insaniyat .. Yeh video dekh ke Dil khoon ke aansu ro Raha hai.. Shame on you guys.

Agar thodi se bhi Insaniyat apke pass maujud Hai To is video ko share karna.
Kya koi mazhab aise karne ki ijzat deta hai.woh bhi ik buzarak Insan ke sath. Kya yeh hai Insaniyat .. Yeh video dekh ke Dil khoon ke aansu ro Raha hai..
Shame on you guys.

Posted by The.NEWS on Thursday, 4 June 2020

ट्विटर और फ़ेसबुक, दोनों पर ये वीडियो इसी मेसेज के साथ खूब वायरल है.

फ़ैक्ट-चेक

वीडियो के फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर 3 जून 2020 का ‘देशखबर’ का आर्टिकल मिला. आर्टिकल के मुताबिक, एक बुज़ुर्ग व्यक्ति को बांग्लादेश की युवा पार्टी जुबो लीग के नेता ने सरेआम मारा था और उनके कपड़े भी निकाले थे. रिपोर्ट में इस बुज़ुर्ग व्यक्ति का नाम नूरुल आलम बताया गया है.

आगे की-वर्ड्स सर्च से 3 जून 2020 की गो न्यूज़ 24 की रिपोर्ट मिली जिसमें बताया गया है कि ये घटना चकारिया उपज़िला के कॉक्स बाज़ार में 24 मई को हुई थी. जुबो लीग के अध्यक्ष अंशुर आलम ने 62 वर्षीय मोहम्मद नूरुल आलम की पिटाई की थी. इसके बाद, नूरुल आलम के बेटे अशरफ़ हुसैन ने 31 मई को चकारिया पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज़ करवाई थी. आगे रिपोर्ट में अशरफ़ हुसैन के हवाले से बताया गया है कि उनके पिता 24 मई को ईद की खरीददारी के बाद लौट रहे थे, तब वहां पर अंशुर आलम अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचा और उसके पिता की पिटाई की, उन्हें भद्दी गालियां दी और उनके पास से एक मोबाइल फ़ोन और 7,500 के करीब कैश भी छीन लिया. जब नूरुल ने ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाना शुरू किया तो उनके छोटा बेटा वहां पर पहुंच गया और उन्हें बचाया.

आगे रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपी अंशुर आलम को पुलिस ने कई बार इस घटना की पूछताछ के लिए फ़ोन किया गया लेकिन उसने फ़ोन नहीं उठाया. चकारिया पुलिस स्टेशन के इन-चार्ज के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि अभी तक उन्हें इस मामले में कोई स्टेटमेंट रिपोर्ट नहीं मिली. जैसे ही उन्हें स्टेटमेंट रिपोर्ट मिलती है वो इस मामले की कार्रवाई शुरू कर देंगे. रिपोर्ट में कॉक्स बाज़ार के सीनियर एएसपी के हवाले से बताया गया है कि फ़ेसबुक पर ये वीडियो शेयर करने वाले लोगों के खिलाफ़ एक्शन लिया जाएगा. यूट्यूब पर की-वर्ड्स सर्च से पाया कि कई चैनलों ने ये वीडियो बांग्लादेश का बताते हुए शेयर किया है.

इस तरह, बांग्लादेश में एक नेता द्वारा सरेआम बुज़ुर्ग व्यक्ति की पिटाई करने का वीडियो काफ़ी शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को शेयर करने वालों में ज़्यादातर इंडियन यूज़र्स शामिल हैं और कुछ यूज़र्स ने ये वीडियो, भारत में दलितों के साथ हुई हिंसा का बताकर भी शेयर किया है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

Kinjal Parmar holds a Bachelor of Science in Microbiology. However, her keen interest in journalism, drove her to pursue journalism from the Indian Institute of Mass Communication. At Alt News since 2019, she focuses on authentication of information which includes visual verification, media misreports, examining mis/disinformation across social media. She is the lead video producer at Alt News and manages social media accounts for the organization.