हिंदू धर्म के भक्ति गीत गा रही एक महिला का वीडियो फेसबुक पर इस दावे के साथ वायरल है कि वह महान हिंदी पार्श्व गायक मोहम्मद रफी की बेटी हैं। उनका नाम कथित रूप से मुस्तफा परवेज है और वह भगवान कृष्ण की भक्त हैं। 4:14 मिनट का यह वीडियो जन्माष्टमी के दिन प्रसारित किया गया है।
इस वीडियो को फेसबुक पर कुछ समूहों में साझा किया गया है। ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि पहले भी 2018 में, इस वीडियो को इसी विवरण के साथ साझा किया गया था, जब कई व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं ने इसे पोस्ट किया था। कुछ उपयोगकर्ताओं ने इसे ट्विटर पर भी पोस्ट किया था।
मोहम्मद रफी की बेटी नहीं
इस वीडियो में दिख रही महिला मोहम्मद रफी की बेटी नहीं हे। उनका नाम भी मुस्तफा परवेज नहीं है। ऑल्ट न्यूज़ ने इस वीडियो के स्क्रीनशॉट को लेकर ‘कृष्ण भजन’ कीवर्ड के साथ गूगल पर सर्च किया तो अप्रैल 2013 में यूट्यूब पर पोस्ट किया गया समान वीडियो का एक लंबा संस्करण मिला। वीडियो को 67 लाख से अधिक बार देखा गया है।
इसका शीर्षक ‘हरि सुंदर नंद मुकुंदा- गीतांजलि राय’ है। वीडियो के विवरण में बताया गया है,“चिन्मय मिशन प्रस्तुत करते हैं आर्ट ऑफ़ लिविंग की गीतांजलि राय”। वीडियो में महिला गायिका गीतांजलि राय हैं। उसकी वेबसाइट उन्हें “शिक्षिका, ग़ज़ल गायिका, आध्यात्मिक गायिका, प्रेरक वक्ता और जीवन प्रशिक्षक” के रूप में वर्णित करती है। इसके अलावा वेबसाइट यह भी बताती है कि वह आर्ट ऑफ़ लिविंग फाउंडेशन से जुड़ी हैं। वह पेशेवर गायिका हैं जो पुणे में रहती हैं। श्रीमती राय का ट्विटर पर प्रोफाइल भी है।
यह ध्यान देने योग्य है कि वायरल वीडियो में महिला गायिका मोहम्मद रफी की बेटी नहीं हैं। वह पुणे की पेशेवर गायिका गीतांजलि राय हैं।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.