एक मदरसे में हज़ारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों के जमा होने का वीडियो ये कहकर शेयर किया जा रहा है कि हैदराबाद में इफ़्तार का आयोजन किया गया.
कुम्भ पर ज्ञान बाटने वालों का जी भर गया हो तो ये हैदराबाद की ‘#इफ्तारी’ भी देख लेना
Posted by पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ Fans on Sunday, April 18, 2021
इसे शेयर हुए लिखा गया कि कुम्भ के आलोचकों को हैदराबाद में इफ़्तार पर ये भीड़ देखनी चाहिए.
ये वीडियो ट्विटर पर भी शेयर किया जा रहा है.
कुम्भ देख के ज्ञान बाटने वालों का जी भर गया हो तो
ये हैदराबाद की ‘इफ्तारी’ भी देख लो pic.twitter.com/c3FXzcRaB2— राष्ट्रवादी अखिलेश योगी सेवक (@123AkhileshHYV) April 19, 2021
अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी ये वीडियो कोट-ट्वीट किया था और इसे रमज़ान के लिए इकठ्ठा हुई भीड़ बताया था. उन्होंने बाद में ये ट्वीट हटा लिया जिसे आप यहां देख सकते हैं.
यूज़र्स ने यही वीडियो #BanRamzanGatherings हैशटैग के साथ भी शेयर किया था.
कुंभ पर टिप्पणी करने वाले ये क्या हैं?
कितने असपताल मांगे हो इन सबको भर्ती करवाने के लिए??#BanRamzanGatherings pic.twitter.com/C5gzZ9FhM8— Arpita Jana ♓ (@arpispeaks) April 17, 2021
UP में अंतिम संस्कार का वीडियो
ये सच है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए हजारों लोग मदरसे में जमा हुए थे. लेकिन इस वीडियो का रमज़ान या इफ़्तार से कोई लेना-देना नहीं है. वीडियो में 16 अप्रैल को मौलाना अब्दुल मोमिन का सलत अल-जनाज़ा (इस्लाम में अंतिम संस्कार) किया जा रहा है.
जब दाई ये दीन नें दाई ये अजल को लब्बैक कहा।
हज़रत मौलाना अब्दुल मौमिन नदवी के सम्भल में आख़िरी सफ़र का रूह परवर मंज़र।Posted by Suhail Ashraf on Friday, April 16, 2021
सम्भल के निवासी अनीस अब्बासी ने मौके का फ़ेसबुक लाइव रिकॉर्ड किया था. बूमलाइव ने भी रिपोर्ट किया था कि वीडियो यूपी के अंजुमन मोइनुल इस्लाम मदरसा का है.
Assalamu alaikum dosto aj sambhal ke bahot bade mashuro maruf ulama hajrat molana Abdul momin sahab ka intikal ho gaya…
Posted by Anees Abbasi on Friday, April 16, 2021
मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ का एक वीडियो रमज़ान का बताकर शेयर किया गया जबकि वीडियो मौलाना अब्दुल मोमिन का अंतिम संस्कार का है.
गाज़ियाबाद में मंदिर में पानी पीने पर लड़के की पिटाई के बाद मंदिर में पेशाब करते लड़कों का वीडियो वायरल
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.