[चेतावनी: वीडियो के दृश्य विचलित कर सकते हैं]
सड़क पर खुलेआम हत्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें एक व्यक्ति तेज धारदार हथियार से दूसरे व्यक्ति पर हमला कर रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि मुंबई के धारावी इलाके में बजरंग दल के कार्यकर्ता अरविंद वैश्य को मुसलमानों ने पुलिस के सामने बेरहमी से हत्या कर दी. कई सोशल मीडिया यूज़र्स इसे दिल्ली की घटना भी बता रहे हैं.
निरंजन साहू नाम के यूजर ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए इसे मुंबई के धारावी क्षेत्र का बताया. साथ ही दावा किया कि एक मुस्लिम युवक ने बजरंग दल के कार्यकर्ता अरविन्द वैश्य की हत्या कर दी.
भाजपा समर्थक एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए इसे दिल्ली का बताया और इसमें सांप्रदायिक ऐंगल होने का दावा किया. इस यूज़र ने लिखा कि जावेद नाम के एक युवक ने रोहित नाम के लड़के पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. साथ ही कहा कि यहाँ मुसलमानों की ताकत बढ़ती जा रही है.
ऑल्ट न्यूज़ की हेल्पलाइन नंबर +917600011160 पर कई लोगों ने इस वीडियो से जुड़ा व्हाट्सऐप फॉरवर्ड भेजकर इसकी सच्चाई जानने के लिए रीक्वेस्ट भेजी. यहां इसे दिल्ली और मुंबई का बताते हुए सांप्रदायिक दावा किया गया था.
फ़ैक्ट-चेक
हमने वायरल वीडियो के फ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स-इमेज सर्च किया. हमें इस वीडियो से जुड़ा एक आर्टिकल ‘द इंडियन एक्सप्रेस‘ की वेबसाइट पर 19 जुलाई 2024 को पब्लिश्ड मिली. इस रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के पलनाडु ज़िले में YSRCP के 27 वर्षीय एक युवा नेता की सड़क पर हत्या कर दी गई जिसका नाम शेख राशिद था. शेख जिलानी नाम के आरोपी ने उसपर धारधार हथियार से हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, हत्या के पीछे रियल एस्टेट डील से जुड़ा विवाद है और आरोपी की तलाश जारी है. यानी, इस मामले में कोई सांप्रदायिक ऐंगल नहीं है. आरोपी और पीड़ित दोनों मुस्लिम समुदाय के हैं.
हमें इस मामले में हुई गिरफ़्तारी को लेकर 26 जुलाई को आंध्र प्रदेश के पलनाडु ज़िले की पुलिस का एक ट्वीट मिला. इसमें बताया गया है कि इस मामले में शेख जिलानी सहित 6 अन्य आरोपी संलिप्त पाए गए, उन्हें भी गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया.
https://t.co/iRc1NawOkG
#vinukonda పట్టణంలో ముళ్ళమూరు బస్టాండు సమీపంలో కత్తితో నరికి #murder చేసిన షేక్ జిలాని ని #arrest చేసి,రిమాండ్ కి పంపగా,అదే కేసులో మరో 6 ముద్దాయిల ప్రమేయం ఉందని గుర్తించి,వాళ్ళను అరెస్టు చేసి రిమాండ్ కు పంపడం జరిగింది.#Appolice100 #palnadupolice— PALNADU DISTRICT POLICE (@Palnadu_Police) July 26, 2024
ट्वीट में एक फेसबुक लिंक भी मौजूद है जिसमें घटना के संबंध में की गई गिरफ्तारियों पर पुलिस के प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो है.
ఈనెల 17వ తేదీ వినుకొండ పట్టణంలో ముళ్ళమూరు బస్టాండు సమీపంలో కత్తితో నరికి హత్య చేసిన షేక్ జిలాని ని అదుపులోకి తీసుకొని…
Posted by Palnadu Police on Thursday 25 July 2024
कुल मिलाकर, वायरल वीडियो दिल्ली या मुंबई का नहीं, बल्कि आंध्र प्रदेश के पलनाडु ज़िले का है. इस मामले में कोई भी सांप्रदायिक ऐंगल नहीं है, हमलावर और मृत व्यक्ति दोनों मुस्लिम समुदाय के हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.