दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा के ठीक बाद, सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, तस्वीरों में दिल्ली की तिहाड़ सेंट्रल जेल के गेट पर “केजरीवाल आएंगे” वाले होर्डिंग्स लगे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने तस्वीरें शेयर करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष किया.
अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च, 2024 को दिल्ली शराब घोटाले में हिरासत में लिया गया और 1 अप्रैल, 2024 को तिहाड़ जेल भेज दिया गया था. उन्हें 13 सितंबर, 2024 को जमानत दी गई. इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर ये तस्वीर शेयर की जा रही है.
भाजपा समर्थक जितेंद्र प्रताप सिंह (@jpsin1) ने X पर ये तस्वीर ट्वीट की. ट्वीट में कहा गया है कि तिहाड़ जेल के गेट के सामने एक बैनर देखा गया जिसमें लिखा था, “फिर आएंगे केजरीवाल.”
तिहाड जेल के बाहर बैनर देखा गया है ज़िसमें लिखा हुआ है..!
“फिर आयेंगे केजरीवाल..!!”🤣🤣 pic.twitter.com/YUrEni3kpT
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) January 6, 2025
रिडर्स ध्यान दें कि ऑल्ट न्यूज़ ने कई मौकों पर जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा शेयर की गई ग़लत सूचनाओं की पड़ताल की है.
X यूज़र, एक्सक्लूसिव माइंड्स (@Exclusive_Minds), जो कि ये दावा करता है कि वो ‘सोशल मीडिया पर ग़लत सूचना और भ्रामक कंटेंट के खिलाफ लड़ने वाला नागरिकों का ग्रुप है’, उसने भी इसी तरह की पोस्ट शेयर की.
केजरीवाल आयेंगे ❤️ pic.twitter.com/BCpUyVBusI
— Exclusive Minds (@Exclusive_Minds) January 8, 2025
इस यूज़र ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी ये तस्वीर शेयर की.
मुकुल देखाने (@dekhane_mukul) नामक एक X यूज़र ने भी ये तस्वीर शेयर की.
तिहाड जेल के बाहर बैनर टंगा हुआ है…
😂😝🤪😝😂 pic.twitter.com/SyRvretuLp
— Mukul Dekhane (@dekhane_mukul) January 9, 2025
देखते ही देखते कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी ये तस्वीर शेयर की और इसी तरह के दावे किये.
फ़ैक्ट-चेक
पहली तस्वीर
रिवर्स इमेज सर्च से हमें तिहाड़ जेल गेट की कई तस्वीरें मिलीं जो अलग-अलग न्यूज़ रिपोर्ट्स में एक ही प्रॉस्पेक्टिव से ली गई थीं (1, 2, 3). किसी भी तस्वीर में केजरीवाल का बैनर नहीं है.
हमें इंडिया न्यूज़ की एक रिपोर्ट मिली जिसमें असली तस्वीर का क्रेडिट न्यूज़ एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया (PTI) को दिया गया है.
दूसरी तस्वीर
इस दूसरी तस्वीर को रिवर्स सर्च करने से हमें गेटी इमेजेज के स्टॉक फ़ोटोज में असली तस्वीर मिली जहां इंडिया टुडे ग्रुप को फ़ोटो का क्रेडिट दिया गया है. ऊपर की तस्वीर की तरह ही इस तस्वीर में भी केजरीवाल का बैनर नहीं है.
वायरल तस्वीर के साथ असली तस्वीर की तुलना करते समय हमने नोटिस किया कि बैनर और पोल के साथ-साथ बादलों वाला नीला साफ आसमान असली तस्वीर में मौजूद नहीं है. उन्हें असली तस्वीर में अलग से एडिट किया गया है. असली तस्वीर में स्कूटर पर सवार व्यक्ति और गेट के बाहर खड़े पुलिसकर्मी को भी डिजिटली तस्वीर से हटा दिया गया है. साथ ही गेटी इमेजेज वॉटरमार्क भी हटा दिया गया है.
दोनों तस्वीरों को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि तस्वीर में बाकी बारीकियां एक जैसी हैं, उदाहरण के लिए, गेट की सलाखों के जरिए परिसर के अंदर मोटर बाइक चला रहा एक व्यक्ति. यहां तक कि गेट के अंदर पैदल चलने वाले लोग भी वही हैं.
इसके अलावा, ये भी ध्यान देने योग्य है कि AAP ने अगस्त 2024 में “केजरीवाल आएंगे” अभियान शुरू किया था. केजरीवाल की तस्वीर और नारे वाले होर्डिंग्स पूरी दिल्ली में लगाए गए थे. आगे, पार्टी के ऑफ़िशियल हैंडल से 22 अगस्त, 2024 का एक इंस्टाग्राम पोस्ट है.
View this post on Instagram
कुल मिलाकर, तिहाड़ सेंट्रल जेल के गेट पर लगे ‘केजरीवाल आएंगे’ होर्डिंग्स की वायरल तस्वीरें एडिटेड हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.