प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है। इसमें मोदी एक महिला के बाजु में बैठे है। कनाडा के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्टीफेन हार्पर भी इस तस्वीर में दिखाई दे रहे हैं। साथ में एक सन्देश भी है, “तो देख लो साहब विदेशी दौरा क्यों करते हैं।“
तो देख लो साहब विदेशी दौरा क्यों करते हैं
Posted by Shakshi Sharma on Sunday, 14 October 2018
ये उपरोक्त तस्वीर फेसबुक यूजर साक्षी शर्मा ने 15 अक्टूबर को अपलोड की थी। इस लेख को लिखते समय तक 6800 बार से भी ज़्यादा इस तस्वीर को शेयर किया गया है।
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया की ये तस्वीर इंटरनेट पर एक साल से भी ज़्यादा समय से मौजूद है और कई यूट्यूब वीडियो में फीचर इमेज के रूप से इस्तेमाल की गई है।
फोटोशॉप की हुई तस्वीर
रिवर्स इमेज सर्च की मदद से ऑल्ट न्यूज़ ने समझा की ये इमेज फोटोशॉप द्वारा बनायी गयी है। असली तस्वीर हमें लाइव सिटीज नाम की एक वेबसाइट पर मिली, जहाँ पर मोदी के साथ दिखने वाली इस महिला के बारे में एक लेख छपा था, असली तस्वीर नीचे पोस्ट की गई है।

ऊपर तस्वीर में जो महिला प्रधानमंत्री मोदी के बगल में दिखाई दे रही है, वो डॉ गुरदीप कौर चावला है, जो एक भाषांतरकार है। वे कैलिफ़ोर्निया स्तिथ इंडियन लैंग्वेजेज सर्विसेज की फाउंडर डायरेक्टर है, जो भाषा भाषांतर और अनुवादन का काम करती है। डॉ चावला कई अवसरों पर दुनिया भर के अनगिनत शीर्ष राजनैतिक नेताओं और कॉर्पोरेट दिग्गजों के साथ में दिखाई दी है। डॉ चावला को इकोनॉमिक टाइम्स, एबीपी अस्मिता और पंजाब केसरी सहित कई समाचार संगठनों ने रिपोर्ट किया है।
सोशल मीडिया पर साझा पीएम मोदी की फ़ोटोशॉप तस्वीर में ऑल्ट न्यूज़ स्वतंत्र रूप से महिला की पहचान को सत्यापित नहीं कर सका है। फोटोशॉप तस्वीरें सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने के लिए उपयोग की जाने वाली सबसे सरल और सबसे आम तकनीक है, और विशेष रूप से व्यक्तियों को बदनाम करने के लिए उपयोग की जाती है। इनका सच जानने के लिए विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं है- इसके लिए कई सारे टूल मौजूद हैं। पाठकों को रिवर्स इमेज सर्च जैसे टूल के माध्यम से उन तस्वीरों को सत्यापित करने की सलाह दी जाती है जिन्हें वे संदिग्ध पाते हैं।
अनुवाद: ममता मंत्री के सौजन्य से
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.