ऑडिटोरियम में 2 व्यक्तियों का वैदिक मंत्रोच्चार का एक वीडियो वायरल है. ये वीडियो हाल का बताते हुए शेयर किया जा रहा है. एक फ़ेसबुक यूज़र ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया कि ये अमेरिका के नए राष्ट्रपति के व्हाइट हाउस में बिताए गए पहले दिन का वीडियो है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

Rtns Pls observe how the White House first day before entering the New American PRESIDENT, How they perform Indian Slocas invocking Almighty of the UNIVERS for the GOOD happening of the Countrymen.

Posted by Venkatesha Rao on Monday, 16 November 2020

एक और फ़ेसबुक यूज़र ने ये वीडियो इसी दावे के साथ पोस्ट किया. (आर्काइव लिंक)

White House first day before entering the New American PRESIDENT, How they perform Indian Slocas invocking Almighty of the UNIVERS for the GOOD happening of the Countrymen.

Posted by Jithendra HJ on Tuesday, 17 November 2020

फ़ेसबुक पर ये वीडियो वायरल है.

फ़ैक्ट-चेक

यूट्यूब पर कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो 15 अक्टूबर 2014 को अपलोड किया हुआ मिला. कैप्शन के मुताबिक, ये वीडियो व्हाइट हाउस में हुए एक वैदिक मंत्रोंच्चारण कार्यक्रम का है. इस वीडियो में 33 वें सेकंड पर – “हिन्दू अमेरिकन सेवा कम्युनिटीज़ कांफ्रेंस अक्टूबर 2, 2014” – फ़्लैश होता है.

इसके अलावा, वीडियो जॉकी गिरिधर तल्ला ने ये वीडियो 15 अक्टूबर 2014 को पोस्ट किया था. पोस्ट में इस वीडियो को व्हाइट हाउस में आयोजित हुई हिन्दू अमेरिकन सेवा कम्युनिटीज़ की चौथी सालाना कांफ्रेंस का बताया गया है.

Rudram Chanting @the White House by the American DUO (MUST WATCH)

Jeffrey Erhard and Robbie Erhard started off the fourth annual Hindu American Seva Communities Conference with the first anuvakam of Sri Rudram Namakam.


Celebrating Mahatma Gandhi’s 145th birth anniversary at the White House on October 2nd 2014. This is the Hindu American Seva Communities fourth annual conference. The conference was followed by a homeless hunger seva event organized by the Dharmic Feeding Coalition, which is a volunteer community that serves homeless hunger meals with the help of the Satya Sai Baba centers and Hare Krishna Temples.
—–
******Disclaimer: this is not an official White House endorsed event. This is a conference/briefing where Hindu-Americans gather to discuss seva and social justice at the White House thanks to the outreach of the current administration. The day was engaged in a dialogue and discussion about the importance of service and its relevance in the larger Hindu and American communities. Last year’s conference was celebrating Swami Vivekananda, this year was about Mahatma Gandhi’s legacy.******

Posted by Giridhar Talla on Tuesday, 14 October 2014

इस पोस्ट में गिरिधर तल्ला ने बताया है कि ये व्हाइट हाउस का ऑफ़िशियल इवेंट नहीं है. ये एक कांफ्रेंस है जहां वर्तमान सरकार की मदद से हिन्दू-अमेरिकन्स सेवा और सोशल जस्टिस के बारे में चर्चा करने के लिए व्हाइट हाउस में इकट्ठा होते हैं. पोस्ट के मुताबिक, पिछले साल ये कांफ्रेंस स्वामी विवेकानंद के मूल्यों को समर्पित करने के लिए आयोजित किया गया था और इस साल ये कांफ्रेंस महात्मा गांधी के सिद्धांतों को समर्पित हैं.

इस आधार पर सर्च करने से हमें हिन्दू-अमेरिकन सेवा कम्युनिटीज़ (HASC) की वेबसाइट पर 2 अक्टूबर 2014 को आयोजित इस कांफ्रेंस का इन्विटेशन लेटर मिला. ये कांफ्रेंस महात्मा गांधी की सेवा और सोशल जस्टिस को समर्पित करने के लिए उनके जन्मदिन के मौके पर आयोजित किया गया था. इस वेबसाइट पर साल 2011 से 2014 तक हुई सभी वार्षिक कांफ्रेंस का रिकॉर्ड दिया गया है. लेकिन इसके बाद आयोजित हुए कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी वेबसाइट पर मौजूद नहीं है.

यहां गौर करने वाली बात है कि इलेक्टेड प्रेसिडेंट जो बाइडन अपने शपथग्रहण समारोह के बाद ही व्हाइट हाउस जाते हैं. और अब तक मिली जानकारी के अनुसार इलेक्टेड प्रेसीडेंट जो बाइडन का शपथग्रहण समारोह 20 जनवरी 2021 को आयोजित होगा.

तो इस तरह, 6 साल पहले व्हाइट हाउस में आयोजित हुई एक कांफ्रेंस के दौरान वैदिक मंत्रोंच्चार करने का वीडियो हाल का बताकर वायरल है. ये वीडियो शेयर करते हुए झूठा दावा किया गया कि इलेक्टेड प्रेसिडेंट जो बाइडन के व्हाइट हाउस में पहले दिन के स्वागत में ये वैदिक मंत्रोंच्चार किया गया.


ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें:

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

Kinjal Parmar holds a Bachelor of Science in Microbiology. However, her keen interest in journalism, drove her to pursue journalism from the Indian Institute of Mass Communication. At Alt News since 2019, she focuses on authentication of information which includes visual verification, media misreports, examining mis/disinformation across social media. She is the lead video producer at Alt News and manages social media accounts for the organization.