BJP के नेतागण एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं जिसमें सड़क पर खड़ी दो ऑटो रिक्शा पर लिखा ,है “केजरीवाल को दिल्ली से भगाएंगे”. ऑटो रिक्शा की तस्वीर शेयर करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा जा रहा है कि दिल्ली के लोगों का केजरीवाल के प्रति सड़कों पर भी आक्रोश देखने को मिल रहा है.
भाजपा दिल्ली ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “दिल्लीवालों ने ठाना है, केजरीवाल को भगाना है!” (आर्काइव लिंक)
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी ये तस्वीर ट्विटर पर शेयर की. (आर्काइव लिंक)
भाजपा नेता गौरव पाराशर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि दिल्ली की गलियों का ये हाल है. (आर्काइव लिंक)
फ़ैक्ट-चेक
हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स-इमेज सर्च किया. हमें ये तस्वीर सुभासीश पाणिग्रही द्वारा 9 अप्रैल 2013 को विकिमीडिया की वेबसाइट पर अपलोड की हुई मिली. गौर करने लायक बात ये है कि असली तस्वीर में कहीं भी “केजरीवाल को दिल्ली से भगाएंगे” नहीं लिखा हुआ है. असली तस्वीर में ‘आयूष गुप्ता, आकान्शा, घर कब आओगे’ लिखा हुआ था.
यानी, वायरल तस्वीर एडिटेड है, असल तस्वीर में छेड़छाड़ कर उसे डिजिटली एडिट करके केजरीवाल के विरोध में नारा लिखा गया है. नीचे दिए गए ग्राफिक में इसे बेहतर समझा जा सकता है.
फ़रवरी 2018 में Fevicol ने भी ऑटो रिक्शा की इस तस्वीर को एडिट कर अपने विज्ञापन के लिए इसका इस्तेमाल किया था.
कुल मिलाकर, भाजपा दिल्ली और पार्टी से जुड़े कई नेताओं ने एक एडिटेड तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया कि ऑटो रिक्शा पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के विरोध में नारा लिखा हुआ है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.