देश की राजधानी दिल्ली में 27 दिसंबर 2024 के रोज़ बारिश हुई थी जिसके बाद दिल्ली का तापमान और ज़्यादा गिरा. इसी बारिश से जोड़कर भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें पानी भरी गड्ढों वाली सड़क पर मोटरसाइकिल पर सामान लिए हुए एक व्यक्ति दिख रहा है. इस तस्वीर पर लिखा है, “AAP का झूठ लंदन-पेरिस जैसी सड़कें, दिल्ली का सच सड़कों पे गड्ढे”. ये तस्वीर शेयर कर दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी को निशाना साधते हुए भाजपा के नेतागण कह रहे हैं कि दिल्ली में थोड़ी सी बारिश के बाद सड़कों का ये हाल हुआ.
भाजपा दिल्ली ने X-हैंडल और फ़ेसबुक पेज पर ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “थोड़ी सी देर की बारिश के बाद यूरोपियन स्टैण्डर्ड की सड़कों का हाल”. (आर्काइव लिंक-1, लिंक -2)
थोड़ी सी देर की बारिश के बाद यूरोपियन स्टैण्डर्ड सड़कों का हाल 👇 pic.twitter.com/3XMtKMNnnh
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 28, 2024
भारतीय जनता पार्टी के नेता और आईटी सेल के राष्ट्रीय प्रमुख अमित मालवीय ने भी ऐसी ही दावों के साथ ये तस्वीर शेयर की. रीडर्स ध्यान दें कि अमित मालवीय अक्सर सोशल मीडिया पर गलत जानकारी शेयर करते रहते हैं. (आर्काइव लिंक)
थोड़ी सी बारिश के बाद। pic.twitter.com/8MrW39jxtw
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 28, 2024
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा दिल्ली व भाजपा दिल्ली पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष संतोष ओझा, भाजपा नेता संजीव चौधरी, राजीव बब्बर ने भी वायरल तस्वीर ऐसे ही दावों के साथ शेयर की. (आर्काइव लिंक -1, लिंक – 2, लिंक – 3, लिंक – 4)
सोशल मीडिया पर भाजपा समर्थक और नेता भी इसी दावे के साथ तस्वीर शेयर कर रहे हैं.
फैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने कथित तस्वीर के बारे में पता लगाने के लिए इसे रिवर्स इमेज सर्च किया. ऐसी ही एक तस्वीर संचित खन्ना ने 30 सितंबर 2024 को gettyimage की वेबसाइट पर अपलोड़ की थी. गेट्टी इमेजीज़ एक फोटो स्टॉक वेबसाईट है जहां फोटो ग्राफ़र्स और फोटो जर्नलिस्ट तस्वीरें पोस्ट करते हैं. हालांकि, ये तस्वीर और वायरल तस्वीर में काफी अंतर है. वेबसाईट पर मौजूद तस्वीर में सड़क पर इतने गड्ढे नहीं हैं जितने भाजपा नेताओं द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में दिखते हैं.
वेबसाईट पर वायरल तस्वीर के साथ बताया गया है कि 30 सितंबर 2024 को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ कालकाजी में आउटर रिंग रोड के पास सड़क की स्थिति का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्हें NSIC कॉम्प्लेक्स के पास वाली सड़क पर गड्ढे दिखे और उन्होंने दिवाली से पहले अफसरों को दिल्ली की ऐसी सड़कों की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए.
गौर करने की बात ये है कि मूल तस्वीर 30 सितंबर की है न कि दिल्ली में हाल में हुई बारिश के बाद की.
30 सितंबर को न्यूज़ 18 और हिंदुस्तान टाइम्स ने रिपोर्ट किया था कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों के साथ सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सड़कों की स्थिति का निरीक्षण किया और निवासियों को “गड्ढा मुक्त” दिवाली का आश्वासन दिया.
कुल मिलाकर, भाजपा दिल्ली और भाजपा पार्टी से जुड़े कई नेताओं ने दिल्ली में हाल में हुई बारिश से जोड़कर एक एडिटेड तस्वीर शेयर की और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.