“ग्रेटर नोएडा- दादरी कोतवाली क्षेत्र के ओमिक्रोन सेक्टर के पास 130 मीटर रोड पर दिनदहाड़े कार सवार बदमाश दूसरी कार में सवार को दिखा रहा है हथियार,आई10 कार सवार ने डर से भगाई कार,लाइव वीडियो”– इस संदेश के साथ सोशल मीडिया में एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमें सड़क पर एक गाड़ी में बैठे हुए व्यक्ति को दूसरी गाड़ी में बैठे हुए लोगों को हथियार दिखाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को ट्विटर पर देशबंधु समाचारपत्र के पत्रकार अंशुमन ने साझा किया है।
ग्रेटर नोएडा- दादरी कोतवाली क्षेत्र के ओमिक्रोन सेक्टर के पास 130 मीटर रोड पर दिनदहाड़े कार सवार बदमाश दूसरी कार में सवार को दिखा रहा है हथियार,आई10 कार सवार ने डर से भगाई कार,लाइव वीडियो @noidapolice @Uppolice pic.twitter.com/SByUqgl17N
— Anshuman (@Anshuma47878189) June 11, 2019
इसके अलावा इस वीडियो को व्यवस्था दर्पण नामक मासिक पत्रिका ने भी अपनी यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है। यह वीडियो फेसबुक पर भी साझा किया गया है।
गलत दावा
सोशल मीडिया में इस वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। अंशुमन नाम के एक पत्रकार द्वारा किये गए ट्वीट पर उत्तर प्रदेश के ऑफिशल ट्विटर हैंडल (UP POLICE) ने ट्वीट करके इस दावे को गलत बताया है। इसके अलावा नोएडा पुलिस ने भी इस दावे को झूठा बताया है।
यूपी पुलिस ने इस घटना से संबधित जानकारी साझा करते हुए यह स्पष्ट किया है कि दोनों कार में सवार लोग मित्र थे और स्टंटबाजी कर रहे थे।
नोएडा पुलिस ने भी अंशुमन के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है कि इस वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। ट्वीट में यह भी बताया गया कि ये लोग अपनी यूट्यूब चैनल के लिए एक वीडियो शूट कर रहे थे और यह वीडियो किसी लूटपाट की घटना से संबधित नहीं है। साथ ही सार्वजनिक रूप से ऐसी हरकत के लिए उचित कारवाई की गई है।
It is a Video Shoot which was allegedly being done by some guys for their YouTube Channel. It is not related to any Robbery attempt. Suitable legal action being taken for their act of creating nuisance in public. @Uppolice @sspnoida @dgpup @adgzonemeerut @igrangemeerut
— NOIDA POLICE (@noidapolice) June 11, 2019
इससे यह साफ तौर पर मालूम होता है कि इस वीडियो का लूटपाट की घटना से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो शूटिंग के दौरान का है। रिपोर्ट के अनुसार पुलिस इसकी जांच कर रही है कि वीडियो में दिख रहे हथियार वैध थे या नहीं।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.