एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल है कि डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के बाद दिए गए भाषण में अमेरिकी भीड़ को नरेंद्र मोदी के नाम का नारा लगाते हुए सुना जा सकता है. वीडियो में जिस भाषण को ट्रंप का विजय भाषण बताया जा रहा है उसमें भाग लेने वाली भीड़ जोर-जोर से चिल्लाने लगती है. ये समझा जा सकता है कि वो सिर्फ दो अक्षरों वाले एक नाम का जाप कर रहे हैं जिससे सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने दावा किया कि भीड़ भारतीय प्रधानमंत्री का नाम जप रही थी. इस वायरल वीडियो के अंत में ट्रम्प को ये कहते हुए सुना जा सकता है: “वो एक महान व्यक्ति है और असल में इसका मतलब है, वो कुछ चीजें करना चाहते हैं, और हम उन्हें ऐसा करने देंगे.”

वेरिफ़ाईड X अकाउंट @KreatelyMedia का दुष्प्रचार और सांप्रदायिक प्रॉपगेंडा को बढ़ावा देने का इतिहास रहा है. इस हैन्डल ने वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया: “ट्रम्प के देश में मोदी का जलवा.” वीडियो को एक अन्य कैप्शन के साथ एम्बेड किया गया है जिसमें लिखा है: “डोनाल्ड जॉन ट्रम्प के विजय भाषण के दौरान भीड़ मोदी-मोदी के नारे लगा रही थी.” इस आर्टिकल के लिखे जाने तक, पोस्ट को लगभग 7 लाख बार देखा गया है, और 4,500 से ज़्यादा बार रिशेयर किया गया है. (आर्काइव)

एक अन्य वेरिफ़ाईड X यूज़र, @MumbaichaDon ने भी वायरल वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया. इस ट्वीट को भी 5 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा. (आर्काइव)

वायरल दावे को X पर कई अन्य यूज़र्स ने शेयर किया था. (आर्काइव –123)

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने 6 नवंबर की सुबह पेंसिल्वेनिया में अपने समर्थकों को डोनाल्ड ट्रंप के सार्वजनिक संबोधन का पूरा वीडियो देखा.

भाषण की जांच करने पर, ऑल्ट न्यूज़ ये पुष्टि कर सकता है कि डोनाल्ड ट्रम्प पूर्व अमेरिकी अटॉर्नी जनरल और सीनेटर रॉबर्ट एफ कैनेडी के बेटे और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के भतीजे रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर का ज़िक्र कर रहे थे. असल में एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के बाद, वो अगस्त के अंत में दौड़ से बाहर हो गए और ट्रम्प का समर्थन किया, यहां तक कि उनकी रैलियों में प्रचार भी किया.

वीडियो में 19 मिनट 30 सेकेंड पर, ट्रम्प ने कैनेडी जूनियर (जिन्हें ‘बॉबी’ के नाम से भी जाना जाता है) की सराहना की और कहा कि वो ‘अमेरिका को फिर से स्वस्थ बनाने’ में मदद करेंगे. इसके ठीक बाद, भीड़ ये नाम के नारे लगाना शुरू कर देती है. वायरल क्लिप को असली वीडियो के इस हिस्से से निकाला गया है, लगभग 19 मिनट 49 सेकेंड से लेकर लगभग 20 मिनट 9 सेकेंड तक, उस हिस्से को छोड़ दिया गया है जहां ट्रम्प उनका पूरा नाम बोलते हैं. इस हिस्से में जहां ट्रम्प बार-बार रॉबर्ट कैनेडी जूनियर को ‘बॉबी’ कहते हैं, वो भी वायरल क्लिप से गायब है.

कई लोगों ने सुझाव दिया है कि ट्रम्प के शब्द इस बात के संकेत हो सकते हैं कि कैनेडी जूनियर को ट्रम्प मंत्रालय में स्वास्थ्य प्रशासन के प्रमुख के रूप में नामित किया जा सकता है.

कुल मिलाकर, अमेरिकी राजनीतिक व्यक्तित्व रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर का ज़िक्र करते हुए अमेरिकी भीड़ द्वारा ‘बॉबी-बॉबी’ का नारा लगाते हुए एक वीडियो क्लिप भारत में वायरल है. कई लोग ग़लत दावा कर रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप के एक भाषण के दौरान अमेरिकियों ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के नारे लगाए थे.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: