सोशल मीडिया पर एक होर्डिंग की तस्वीर खूब वायरल है. होर्डिंग पर लिखा है – “इस देश में कुछ भी मुफ़्त नहीं है. अगर आपको कुछ बिना पैसे दिए मिल रहा है तो टैक्स भरने वालों को शुक्रिया करें केजरीवाल को नहीं.” मेजर सुरेन्द्र पूनिया ने ये तस्वीर 29 जुलाई को ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “बिलकुल सच! सभी टैक्स भरने वालों को सेल्यूट”. (आर्काइव लिंक)
Absolutely True !
Salute to Every Taxpayer 🙏❤️
Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/Nu0bkWGAAp— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) July 29, 2021
मार्च से शेयर
हर्ष याग्निक नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने ये तस्वीर पोस्ट करते हुए केजरीवाल की बजाय टैक्स अदा करने वालों को धन्यवाद करने के लिए कहा. यहां गौर करें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुफ़्त में लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने की कुछ योजनाएं लागू की हैं जैसे महिलाओं का बस में मुफ़्त में सफ़र, 20 हज़ार लीटर तक पानी के इस्तेमाल पर ज़ीरो बिल, मोहल्ला क्लिनिक में मुफ़्त में इलाज. कई बार विपक्ष ने आम आदमी पार्टी की इन नीतियों पर निशाना साधा है.
फ़ेसबुक पर ये तस्वीर वायरल है.
ये तस्वीर साल 2020 में भी कई यूज़र्स ने शेयर की थी.
फ़ैक्ट-चेक
‘tax payers biliboard’ की-वर्ड्स से सर्च करने पर हमें ये तस्वीर कई वेबसाइट्स पर शेयर की हुई मिली. अमेरिका के स्टेट एलबेमा से संबंधित मीडिया वेबसाइट ‘येलो हैमर’ ने ये तस्वीर जून 2015 के एक आर्टिकल में शेयर की है. इस तस्वीर में बिलबोर्ड पर न तो केजरीवाल से संबंधित कुछ लिखा हुआ था और न किसी अन्य राजनीतिक पार्टी से संबंधित.
आर्टिकल के मुताबिक, ये बिलबोर्ड की तस्वीर एलबेमा फ़्री मार्केट अलायन्स (AFMA) ने 5 जून 2015 को ट्वीट की थी.
Good reminder. cc: @GroverNorquist @taxreformer pic.twitter.com/tHmSpWFuL4
— AFMA (@ALFreeMarket) June 5, 2015
कुल मिलाकर, अमरीका में लगे एक बिलबोर्ड की पुरानी तस्वीर एडिट कर सोशल मीडिया पर शेयर की गई.
पाकिस्तान में शख्स ने अपने परिवार का क़त्ल कर की ख़ुदकुशी, भारतीय मीडिया ने बताया हिन्दू परिवार पर हमला :
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.