महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने 20 मार्च को एक ट्वीट में बताया था कि वो कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. इसके बाद कई यूज़र्स ने चैनल TV9 भारतवर्ष के एक न्यूज़ फ़्लैश का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें लिखा है, “सीएम उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे HIV/AIDS पॉजिटिव.” एक फ़ेसबुक पेज ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ ने कैप्शन लिखा, “जिस दिन पालघर में निरीह साधुओं की हत्या हुई, उसी दिन तुम्हारे पापों का घड़ा भर चुका था.” बता दें कि पिछले वर्ष अप्रैल में महाराष्ट्र के पालघर में 2 साधुओं की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. साधुओं को पीटने वाली भीड़ स्थानीय लोगों की थी.
फ़ेसबुक पर ये स्क्रीनशॉट बहुत सारे यूज़र्स शेयर कर रहे हैं.
इसी तरह कुछ ट्विटर यूज़र्स ने भी इस ‘ख़बर’ को सच मानते/बताते हुए ट्वीट किया.
एडिट किया हुआ स्क्रीनशॉट
हमने TV9 भारतवर्ष के यूट्यूब चैनल पर आदित्य ठाकरे के बारे में सर्च किया. हमें 20 मार्च 2021 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. 28 सेकंड के इस वीडियो की शुरुआत में ही ब्रेकिंग न्यूज़ दिखाई जा रही है, “सीएम उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे कोरोना पॉजिटिव.” इसी जगह के स्क्रीनशॉट को एडिट करते हुए ‘कोरोना’ हटाकर वहां ‘HIV/AIDS’ लिख दिया गया है.
हमने पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट पर ‘@OfficeOfSID’ लिखा है और स्क्रीन में ऊपर लिखे शब्द ‘कोरोना’ को भी एडिट कर के ‘महाराष्ट्र’ कर दिया गया है. नीचे असल स्क्रीनशॉट और वायरल होए रहे स्क्रीनशॉट के बीच तुलना की गयी है जिसमें ये सभी अंतर आप देख सकते हैं.
वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहे @OfficeOfSid को हमने ट्विटर पर ढूंढा. ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि ये हैंडल हेट स्पीच और ऐसे ही भ्रामकता भरे एडिट की गयी तस्वीरें/वीडियो शेयर करता रहता है. नीचे देखा जा सकता है कि इसी हैंडल ने ये भ्रामक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था.
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे से जुड़ा TV9 भारतवर्ष का एडिटेड स्क्रीनशॉट वायरल है जहां उन्हें HIV/AIDS पॉज़िटिव बताया गया है जबकि असल में वो कोरोना पॉज़िटिव हुए थे.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.