अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में 17 अगस्त 2022 को एक मस्जिद में ब्लास्ट हुआ. अफ़ग़ान पुलिस के मुताबिक, इस ब्लास्ट में कुल 21 लोग मारे गए और 33 ज़ख्मी हो गए. इस ख़बर के बाद कई मीडिया आउटलेट्स और सोशल मीडिया यूज़र्स काबुल में हुए ब्लास्ट की बताकर एक तस्वीर शेयर करने लगे.
इंडिया टुडे ने अपने लाइव शो में वायरल तस्वीर को काबुल की एक मस्जिद में हुए ब्लास्ट से जोड़कर चलाया. (आर्काइव लिंक)
Blast in #Kabul Mosque kills 20, leaves 40 injured. @ashraf_wani with more details #ITVideo pic.twitter.com/PGjLwNhQQl
— IndiaToday (@IndiaToday) August 18, 2022
न्यूज़ एजेंसी ANI ने भी ये तस्वीर मस्जिद में हुए हमले से जोड़कर ट्वीट की. ANI की वेबसाइट पर भी काबुल ब्लास्ट से जुड़ी ख़बर में इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है. (आर्काइव लिंक)
हिंदुस्तान टाइम्स ने इस तस्वीर का क्रेडिट ANI को देते हुए ब्लास्ट की ख़बर दी. (आर्काइव लिंक)
इसी प्रकार ब्रिटिश अखबार द गार्डियन के वेब पोर्टल, इंडिया डॉट कॉम, द क्विन्ट, इंडिया टीवी, द टाइम्स ऑफ इंडिया, न्यूज़18 असम, टीवी9 बांग्ला, न्यूज़ क्लिक, नॉर्थ इस्ट नाउ, न्यूज़ मोबाइल, इंडिया टुडे ग्रुप का न्यूज़ और ओपिनियन प्लेटफ़ॉर्म डेलियो, RSS की मुखपत्रिका ऑर्गेनाइज़र वीकली सहित कई और न्यूज़ आउटलेट्स ने भी ये तस्वीर इसी दावे के साथ चलाई.
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें ये तस्वीर अमेरिकी न्यूज़ वेबसाइट VOX पर मिली. इसे 1 जुलाई 2019 को तालिबान द्वारा अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी में हुए हमले से जुड़ी खबर में शेयर किया गया था. कैप्शन के मुताबिक, ये तस्वीर 1 जुलाई 2019 को अफ़गानिस्तान के काबुल में हुए बम विस्फोट की है. इस तस्वीर का क्रेडिट फ़ोटोजर्नलिस्ट हारून सबावून को दिया गया है. साथ ही इसमें स्टॉक इमेज वेबसाइट गेट्टी इमेजस् का नाम मेंशन किया गया है.
यहां से मिली जानकारी के अनुसार, हमने स्टॉक इमेज वेबसाइट गेट्टी इमेजिज़ पर सर्च किया. वेबसाइट पर ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि जुलाई 2021 के इस आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए थे और 65 से ज़्यादा लोग घायल हो गए थे. तस्वीर का क्रेडिट एक कंट्रीब्यूटर (हारून सबावून) के हवाले से तुर्की के सरकारी न्यूज़ एजेंसी Anadolu Agency को दिया गया है.
कुल मिलाकर, अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए बम धमाके की 3 साल पुरानी तस्वीर न्यूज़ आउटलेट्स ने हाल की बताकर शेयर की.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.