इंडिया टुडे ने अपने एक हालिया फ़ैक्ट-चेक में अभिनेता और फ़िल्म ऐंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष गजेन्द्र चौहान के एक ट्वीट को फ़ेक बताया. चैनल के मुताबिक गजेन्द्र चौहान के नाम पर मॉर्फ़ स्क्रीनशॉट वायरल हुआ जिसमें लिखा था, “मैं श्रृंगी यादव के साथ हूं, राष्ट्र एक राष्ट्रवादी के साथ. (I Am With Shringi Yadav. Nation With A Nationalist. #IStandWithShringiYadav).” लेकिन इंडिया टुडे के फ़ैक्ट-चेक के मुताबिक़ गजेन्द्र चौहान ने इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की थी. बता दें कि हाल ही में यूपी के ग़ाज़ियाबाद में एक शख्स श्रृंगी यादव ने मुस्लिम समुदाय के नाबालिग लड़के को सिर्फ़ इसलिए पीटा था क्योंकि उसने मंदिर में पानी पिया था. वीडियो वायरल होने पर लोगों ने आवाज़ उठाई और ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. फ़िलहाल उसे ज़मानत पर रिहा किया गया है.
#AFWAFactCheck | Did Gajendra Chauhan tweet in support of Shringi Yadav? Read to know the truth.
Read: https://t.co/YPC9EVrE4a#FactCheck @AFWACheck pic.twitter.com/pKwHTjupQw
— IndiaToday (@IndiaToday) March 18, 2021
इंडिया टुडे ने इस ट्वीट को फ़ेक बताते हुए ये कारण दिए :
1. ट्विटर एडवांस सर्च में ट्वीट सामने नहीं आता.
2. स्क्रीनशॉट में तारीख़ और समय ट्विटर फ़ॉर्मैट के मुताबिक नहीं हैं.
India Today Anti Fake News War Room (AFWA) has found that the viral image is morphed.#afwafactcheck #FactCheck (@AFWACheck) (@KunduChayan)https://t.co/u5J8IeQgUj
— IndiaToday (@IndiaToday) March 17, 2021
नीचे एक ट्वीट है जिसमें ‘AM या PM’ नहीं दिख रहा है और तारीख़ लिखी है 16/03/21, जो डेस्कटॉप पर आमतौर पर ‘Mar 16, 2021′ होती है और एंड्रॉइड फ़ोन में ’16 Mar 21’.
For this bit of human excreta, somebody who beats up a boy for drinking water is a nationalist. pic.twitter.com/mPOl6MDvt1
— Ajay Kamath (@ajay43) March 16, 2021
इंडिया टुडे ने ग़लत फ़ैक्ट-चेक किया
गजेन्द्र चौहान ने ग़ाज़ियाबाद में नाबालिग लड़के को पीटने वाले श्रृंगी यादव के समर्थन में ट्वीट किया था. नीचे वो ट्वीट है और इसका आर्काइव आप यहां देख सकते हैं.
इंडिया टुडे ने तारीख़ और समय के फ़ॉर्मैट के आधार पर इस ट्वीट को फ़र्ज़ी बता दिया था. लेकिन फ़ोन सेटिंग में अंतर जानने पर पता चल जाता है कि ज़रूरी नहीं कि सभी डिवाइस में एक जैसे फ़ॉर्मैट हों. नीचे गजेन्द्र चौहान का एक और ट्वीट है जिसमें तारीख़ का फ़ॉर्मैट DD/MM/YY है और समय में ‘AM या PM’ नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि ट्वीट एक आईफ़ोन में खोला गया है जिसमें 24 घंटे की टाइम सेटिंग है. यही ट्वीट जब हम एक एंड्रॉइड फ़ोन में 12 घंटे की टाइम सेटिंग में खोलते हैं तो फ़ॉर्मैट बदल जाता है.
इंडिया टुडे के लिए ये जानना आसान था कि ये असली ट्वीट है क्योंकि कई लोगों ने इसे कोट-ट्वीट किया था. नीचे पत्रकार आदित्य मेनन और उज़ैर हसन रिज़वी के ट्वीट्स देखे जा सकते हैं.
Ashwatthama ka role behtar hota iske liye https://t.co/MyYEmitgkg
— Aditya Menon (@AdityaMenon22) March 16, 2021
Certification of nationalism can easily be obtained by harassing and beating a Muslim in India. https://t.co/9DXmeLwjpg
— Uzair Hasan Rizvi (@RizviUzair) March 16, 2021
गजेन्द्र का ये ट्वीट डिलीट किये जाने से पहले ही बड़ा मुद्दा बन चुका था.
A man best remembered for playing ‘Dharmaraj’ Yudhisthir in the 1980s TV show Mahabharat stands for adharm in real life. Mr. Chauhan, thrashing a child is nothing but wanton cowardice. But if your idea of nationalism is incomplete without thrashing kids, it has to be resisted. https://t.co/zhSASNaWTS
— Manimugdha Sharma (@quizzicalguy) March 16, 2021
ये भी गौर किया जाये कि इंडिया टुडे की ग़लत फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट की वजह से ओरिजिनल ट्वीट के स्क्रीनशॉट को फ़ेसबुक पर फ़ेक टैग दिया गया है.
यानी, इंडिया टुडे ने गजेन्द्र चौहान के ट्वीट पर पर्दा डालते हुए उसे फ़र्ज़ी बता दिया. गजेन्द्र चौहान ने मुस्लिम समुदाय के नाबालिग लड़के को पीटने वाले श्रृंगी यादव के समर्थन में ट्वीट किया था और बाद में ट्वीट डिलीट कर लिया.
इस फ़ैक्ट-चेक पर सवाल खड़े होने के बाद आउटलेट ने अपनी गलती मानते हुए एक ट्वीट में रिपोर्ट अपडेट करने की जानकारी दी.
CORRECTION : It has been brought to our notice that Gajendra Chauhan indeed had tweeted this which he later deleted. Getting the story corrected. The error is regretted. @IndiaToday https://t.co/8hpFtHUU5Q
— India Today Fact Check (@AFWACheck) March 18, 2021
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.