एक वीडियो शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा लड़का शाहरुख़ खान का बेटा आर्यन खान है. वीडियो में नशे की हालत में दिख रहा एक व्यक्ति एयरपोर्ट पर सबके सामने पेशाब कर देता है. ऐसी हरकत के बाद में एक गार्ड उसे नीचे धकेल कर गिरा देता है और दोनों हाथ बांध देता है.
ट्विटर पर 60 हज़ार की फॉलोइंग रखने वाले अजय चौहान ने भी ये वीडियो शेयर किया और कहा कि इसके बारे में जानकारी पता करने पर उन्हें अवगत कराया जाए.
ट्विटर और फ़ेसबुक पर कई लोगों ने ये वीडियो शेयर करते हुए कहा कि नशे की हालत में गंदी हरकत कर रहा ये शख्स आर्यन खान है. और ये घटना अमेरिका के किसी एअरपोर्ट की है. इसके अलावा ऑल्ट न्यूज़ के व्हाट्सऐप नंबर पर भी इस वीडियो की पड़ताल करने की रिक्वेस्ट मिलीं.
फ़ैक्ट-चेक
की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें 3 जनवरी, 2013 की डेली मेल की एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में ये बताया गया था कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति ‘The Twilight Saga’ सीरीज़ में काम करने वाले ऐक्टर ब्रोंसन पेलेटियर हैं.
डेली मेल की एक और रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना 17 दिसम्बर 2012 की है. कनाडा के इस ऐक्टर ने अपने खिलाफ़ लगे आरोपों को नकारा था. उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा था कि एक फै़न ने उन्हें एयरपोर्ट पर शराब लाकर दी और फिर उन्हें नशे में बताकर फ्लाइट में नहीं चढ़ने दिया गया. कोर्ट ने उन्हें दोषी करार देते हुए 2 साल की प्रोबेशन और 52 हफ़्ते की अल्कोहलिक एनोनिमस मीटिंग्स अटेंड करने की सज़ा सुनाई. यानी, करीब 10 साल पुराना वीडियो शेयर कर ये ग़लत दावा किया गया कि आर्यन खान ने नशे की हालत में एयरपोर्ट पर पेशाब कर दिया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.