2 मई को, आम आदमी पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा उम्मीदवार हंस राज हंस पर उनके धर्म परिवर्तन के बारे में जानकारी छिपाने का आरोप लगाया। AAP ने दावा किया कि वह उत्तर पश्चिम दिल्ली से चुनाव लड़ने के अयोग्य हैं जो अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है। हंस, उत्तर पश्चिम दिल्ली में कांग्रेस के राजेश लिलोथिया और AAP के गुगन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद, AAP के सोशल मीडिया प्रभारी अंकित लाल ने आरोप के समर्थन में एक वीडियो इस संदेश के साथ ट्वीट किया, “कुछ भक्त दावा कर रहे हैं कि हंस राज हंस ने धर्मांतरण नहीं किया है, फिर वो इसे कैसे समझाएँगे। उनके यह कहने का इंतजार है कि यह नकली है। वे ऐसा कहें, तो मैं इस वीडियो के डिजिटल फोरेंसिक विश्लेषण के लिए जाने को तैयार हूं।” -(अनुवाद) वीडियो में हंस को उर्दू में बोलते हुए सुना जा सकता है। अपने ट्वीट के माध्यम से, लाल ने सुझाव दिया कि यह वीडियो हंस राज हंस के इस्लाम में परिवर्तित होने का सबूत था।
Some bhakts claiming that Hans Raj Hans has not converted. How do they explain this then.
Waiting for them to say that this is a deep fake. When they say that, I am ready to go in for a digital forensic analysis of this video. pic.twitter.com/ly77bp5rVN
— Deshbhakt Ankit Lal (@AnkitLal) May 2, 2019
स्पंदन श्रीवास्तव और मिताली ऋषि, जो AAP सोशल मीडिया टीम के सदस्य हैं, ने भी अंकित लाल के समान वही वीडियो ऐसे ही संदेश के साथ ट्वीट किया। दोनों वीडियो के साथ लिखा संदेश है, “हंस राज हंस उर्फ मोहम्मद यूसुफ इस्लाम पर बोलते हुए “।
तथ्य-जांच
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि आम आदमी पार्टी की सोशल मीडिया टीम के श्रीवास्तव और ऋषि द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो को संपादित किया गया है। यह सुझाव देने के लिए कि हंस इस्लाम के बारे में बोल रहे थे, भ्रामक संदर्भ देकर वीडियो को चलाया गया। वीडियो के उस हिस्से को हटाने के लिए जिसमें हंस, मुहम्मद ताहिर-उल-कादरी और उनकी शिक्षाओं (सबक) के बारे में बात करते हैं, संपादित किया गया था। दूसरी ओर, लाल ने पूर्ण वीडियो ट्वीट किया, लेकिन भ्रामक संदर्भ के साथ। हमें वही वीडियो यूट्यूब पर मिन्हाज टीवी नाम के चैनल द्वारा 19 फरवरी, 2018 को अपलोड किया गया मिला।
वीडियो के कैप्शन और विवरण के अनुसार, हंस राज हंस प्रसिद्ध पाकिस्तानी इस्लामिक विद्वान मुहम्मद ताहिर-उल-कादरी को उनके 67वें जन्मदिन पर उनके सम्मान में बोल रहे थे। ताहिर-उल-कादरी एक सूफी धर्मगुरु और राजनीतिक दल पाकिस्तानी अवामी तहरीक (PAT) के नेता हैं। वह अंतरराष्ट्रीय संगठन मिन्हाज-उल-कुरान के संस्थापक भी हैं।
जहां तक हंस राज हंस के इस्लाम में धर्मांतरण का आरोप है, 2014 में हंस राज हंस के बेटे युवराज हंस ने पाकिस्तानी मीडिया द्वारा प्रकाशित समाचार रिपोर्टों को “अफवाह” करार दिया था। मीडिया से बात करते हुए युवराज ने कहा था, “ऑनलाइन न्यूज़ पाकिस्तानी पोर्टल और एक टीवी चैनल द्वारा रिपोर्ट आने के बाद हमारा परिवार पूरी तरह से परेशान हो गया था कि मेरे पिता ने लाहौर में अपना धर्म बदल लिया। मैं उस समय शूटिंग कर रहा था। मैंने अपने पिता को फोन किया और वह भी इस खबर से स्तब्ध रह गए। हमें नहीं पता कि वह फुटेज कैसे फैला और इसके पीछे कौन है।” इसके अलावा, यह भी ध्यान देने योग्य है कि हंस राज हंस के बारे में इस्लाम में परिवर्तित होने की खबरें 2014 से प्रसारित व पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों पर आधारित हैं।
अंत में, AAP के सोशल मीडिया प्रभारी अंकित लाल ने भाजपा उम्मीदवार हंस राज हंस के एक वीडियो को गलत तरीके से उनके इस्लाम के रूप में परिवर्तित होने के प्रमाण के रूप में सुझाया। पिछले हफ्ते, लाल ने दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित का एक पुराना और भ्रामक वीडियो ट्वीट किया था।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.