सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो जिसमें दावा किया गया है कि लंदन के ट्राफलगर स्क्वायर में भारतीय स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया गया था, जिसमें लड़ाकू विमान आसमान में तिरंगा बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एक बड़ी ईमारत के पीछे से विमान को उड़ते हुए और आसमान में नारंगी, हरे और सफेद रंगों के पट्टे बनाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दिए गए संदेश में लिखा हुआ है –“सभी से अनुरोध है कि इस 1 मिनट के वीडियो को देखें। भारत के स्वतंत्रता दिवस के जश्न के दौरान लंदन के ट्राफलगर स्क्वायर से इसे भेजा गया है। जय हिन्द”-अनुवादित।
Request everyone to watch this 1 minute video without miss.
This is an amazing forward from Trafalgar square, London during the celebration of India’s Independence Day.Jai Hind 🙏 pic.twitter.com/IDdXQBZPNL— MAHENDRA JAIN (@mahendra3) August 17, 2019
यह वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर भी वायरल है।
भारतीय स्वतंत्रता दिवस या ट्राफलगर स्क्वायर का वीडियो नहीं
ऑल्ट न्यूज़ ने अपनी तथ्य जांच में पाया कि यह वायरल वीडियो ना ही भारतीय स्वंत्रता दिवस का है और ना ही यह ट्राफलगर स्क्वायर में लिया गया है।
एक आसान से रिवर्स इमेज सर्च ने पता चलता है कि वीडियो में दिख रही इमारत ट्राफलगर स्क्वायर नहीं बल्कि रोम में पियाजा वेनेजिया है।
इटली हर साल 2 जून को अपना गणतंत्र दिवस मनाती है। इस घटना को इटालियन एयर फाॅर्स की एरोबेटिक यूनिट द्वारा तीन रंगो से प्रदर्शन किया गया था। यह ध्यान देने लायक है कि ये तीन रंग भारतीय तिरंगे जैसा ही दिखता है, इस वजह से यह झूठा दावा आसानी से किया जा सकता है कि भारतीय स्वंत्रता दिवस के मौके पर किया गया प्रदर्शन है।
इन दृश्यों को आप इटालियन एयर फाॅर्स द्वारा किए गए ट्वीट में देख सकते हैं। तस्वीर में इटली का ध्वज भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
72° anniversario Repubblica Italiana… oggi come ieri #unitiperilPaese!
Aspettando il #2giugno, i Reparti dell’#AeronauticaMilitare che parteciperanno alla rivista e informazioni dal portale #MinisteroDifesa: https://t.co/2Yh3aQ9uq9#FestadellaRepubblica #FestadegliItaliani pic.twitter.com/fCn2jyluHR— Aeronautica Militare (@ItalianAirForce) May 31, 2018
इटली एयर फोर्स का ट्विटर हैंडल त्रिरंगो के प्रदर्शन के दृश्यों को हर साल ट्वीट करती है। 2019 में हुए प्रदर्शन के वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
#2giugno #FestaDellaRepubblica le @FrecceTricolori suggellano momento della deposizione della corona alloro al Milite Ignoto da parte Presidente Repubblica Sergio #Mattarella. Presenti Ministro Difesa Trenta e #CapoSMD Gen. Vecciarelli @MinisteroDifesa @Quirinale @SM_Difesa pic.twitter.com/PZcK5CKnGq
— Aeronautica Militare (@ItalianAirForce) June 2, 2019
इसी समान वीडियो को 2018 में भी भारतीय स्वंतत्रता दिवस के मौके पर लंदन के ट्राफलगर स्क्वायर में जश्न मनाने के दावे से साझा किया गया था।
इटली के गणतंत्र दिवस के मौके पर वहां के वायु सेना द्वारा हवाई प्रदर्शन करने के वीडियो को लंदन में भारतीय स्वतंत्रता दिवस के जश्न के रूप में साझा किया गया है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.