सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति को टू व्हीलर पर बैठे एक आदमी से बात करते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद पानी से भरी सड़क पार करते वक्त ये व्यक्ति नाले में गिर जाता है. वहां मौजूद स्थानीय लोग उसे कुछ ही मिनटों के भीतर एक खुली जगह से निकालते हैं. वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि ये घटना बोरीवली ईस्ट की है. देश के कई अन्य हिस्सों की तरह मुंबई में भी जुलाई की शुरुआत से भारी बारिश हुई है.

कई ट्विटर यूज़र्स ने वीडियो शेयर करते हुए ज़िक्र किया कि ये घटना बोरीवली ईस्ट में हुई है. इनमें महेंद्र जैन (@mbrjain) भी शामिल हैं जिन्होंने इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है. (आर्काइव)

एक अन्य ट्विटर यूज़र, प्रदीप नाथानी (@pnathani) ने इसी दावे के साथ वीडियो शेयर करते हुए मुंबई नागरिक निकाय की आलोचना की. (आर्काइव)

कई अन्य यूज़र्स ने ट्विटर पर इन्हीं दावों के साथ वीडियो शेयर किया. (लिंक 1, लिंक 2)

फ़ैक्ट-चेक

हमने वीडियो से की-फ़्रेम्स लेकर उनमें से एक का रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें यूट्यूब पर इसी वीडियो का एक बेहतर वर्जन मिला. इस वीडियो में 15 सेकंड पर, स्क्रीन के बाईं एक जगह हरे रंग का एक साइनबोर्ड दिखता है.

साइनबोर्ड पर तमिल और अंग्रेजी दो भाषाओं में लिखा है.

इसे ध्यान में रखते हुए हमने की-वर्डस सर्च किया जिससे हमें 5 अगस्त, 2022 को पब्लिश द फ्री प्रेस जर्नल का एक आर्टिकल मिला. आर्टिकल में बताया गया है कि एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति तमिलनाडु के होसुर में बाइक से उतरने के बाद नाले में गिर गया जो कथित तौर पर नशे में था और ठीक से चल नहीं पा रहा था. संयोग से स्थानीय लोगों ने उसे पास के खुले गड्ढे से बाहर निकाला और मरते-मरते बचा लिया.

कुल मिलाकर, ये दावा ग़लत है कि घटना बोरीवली ईस्ट में हुई थी. इस घटना का पूरे देश में बारिश की वर्तमान स्थिति से कोई संबंध नहीं है. ये घटना अगस्त 2022 में तमिलनाडु के होसुर में हुई थी.

काजोल नानावटी ऑल्ट न्यूज़ में इंटर्न हैं.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: