गृह मंत्रालय ने हाल ही में आतिश तासीर के भारतीय प्रवासी कार्ड (OCI-ओवरसीज़ सिटीज़न ऑफ़ इंडिया) को रद्द कर दिया है। आतिश वह पत्रकार है जिन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टाइम पत्रिका में कवर स्टोरी प्रकाशित की थी। सरकार ने इस बात से इनकार किया है कि यह कदम पत्रकार की आलोचनात्मक रिपोर्टिंग की वजह से लिया गया है और ट्वीट करके यह दावा किया कि तासीर ने अपने पिता के पाकिस्तानी होने की बात ‘छिपाई’ है, हालांकि इस दावे को पत्रकार ने ख़ारिज किया है।
मुख्यधारा के मीडिया संगठन – ज़ी न्यूज़, रिपब्लिक टीवी और वनइंडिया ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया है कि तासीर सरकार के हालिया कदम के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में जायेंगे। रिपब्लिक टीवी की रिपोर्ट अब मौजूद नहीं है।
ज़ी हिंदुस्तान ने सबसे पहले यह दावा किया था कि तसीर ने OCI कार्ड के कार्ड वापस लेने के सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। (आर्काइव)
ब्रिटिश नागरिक और लेखक #AatishTaseer ने #SupremeCourt का दरवाजा खटखटाया. सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया (#OCI) कार्ड वापस लेने के सरकार के फैसले को चुनौती दी है. दरअसल, पिछले हफ्ते ही सरकार ने आतिश तासीर का ओसीआई कार्ड वापस ले लिया था.#ZeeHindustan
— ZEE HINDUSTAN (@Zee_Hindustan) November 22, 2019
इस दावे को प्रकाशित करते हुए वेबसाइट न्यूज़ नेशन ने एक लेख भी प्रकाशित किया है। ऐसा ही एक लेख रशियन वेबसाइट Sputnik ने भी किया है।
#BREAKING | Aatish Taseer moves Supreme Court against Modi government’s decision to revoke OIC status#AatishTaseer @AatishTaseerhttps://t.co/AZFftN0cWF
— News Nation (@NewsNationTV) November 22, 2019
“फ़र्ज़ी खबर”: आतिश तासीर
आतिश तासीर ने ज़ी न्यूज़ के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए इस खबर को फ़र्ज़ी बताया। ऑल्ट न्यूज़ से बातचीत करते हुए पत्रकार ने कहा, “हमने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर नहीं की है। हम अभी भी क़ानूनी प्रक्रिया कैसे करने है उसकी तैयारी कर रहे हैं।” (अनुवाद)
Fake news. Also being circulated by that other government source of misinformation: Republic TV. CC: @free_thinker @AltNews https://t.co/0zLLglYCh9
— Aatish Taseer (@AatishTaseer) November 22, 2019
12 नवंबर की द हिन्दू की रिपोर्ट में, तासीर ने कहा था कि वह अपने OCI कार्ड को वापस लेने के फैसले को चुनौती देंगे लेकिन रिपोर्ट में इसके समय का कोई भी उल्लेख नहीं है। उन्होंने मीडिया संगठन से कहा, “मुझे क़ानूनी लड़ाई और उसमें होने वाले विलंब को देख कर थोड़ी हिचकिचाहट हुई। लेकिन इतने सारे लोग सामने आकर मुझे कह रहे हैं,अगर मैं लड़ाई नहीं करूंगा तो सरकार आगे क्या करेंगी और मैं उन्हें इससे दूर रख सकता हूं।” (अनुवाद)
उसी दिन पत्रकार ने ट्वीट करते हुए लिखा, “यह सच है, हम लड़ रहे है।” (अनुवाद), जिसके साथ भी सुप्रीम कोर्ट का कोई ज़िक्र नहीं किया गया था।
It’s true: we’re fighting. https://t.co/95TVZb9FEo pic.twitter.com/Zy0DpqVuYW
— Aatish Taseer (@AatishTaseer) November 12, 2019
कई मीडिया संगठनों ने यह गलत खबर प्रकाशित की कि आतिश तासीर ने अपने OCI कार्ड को रद्द करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि ये रिपोर्ट क्या संकेत देते हैं।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.