कई मौकों पर ग़लत जानकारी फैलाने वाले ‘आकाश RS’S ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “सुल्तान शेख मोहम्मद ने अबू धाबी में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से अपने वादे के अनुसार पहला हिंदू मंदिर बनवाया। * सुल्तान की पत्नी बेगम सिर पर पवित्र रामायण की प्रति लेकर मंदिर की ओर जा रही हैं, और साथ में सुल्तान शेख मोहम्मद”
🙏 * सुल्तान शेख मोहम्मद ने अबू धाबी में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से अपने वादे के अनुसार पहला हिंदू मंदिर बनवाया। * सुल्तान की पत्नी बेगम सिर पर पवित्र रामायण की प्रति लेकर मंदिर की ओर जा रही हैं, और साथ में सुल्तान शेख मोहम्मद, pic.twitter.com/iXuwAhuUS8
— Akash RSS (@Satynistha) February 4, 2021
फ़ेसबुक और ट्विटर पर ये दावा वायरल है.
2019 से वायरल
ये मेसेज एक वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा है जिसमें राम कथा वाचक मोरारी बापू को एक कार्यक्रम में जाते हुए दिखाया गया है. मेसेज में ये दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिए हुए वचन के मुताबिक, सुल्तान शेख मोहम्मद ने अबू धाबी में मंदिर का निर्माण करवाया है. वीडियो में दिखाया गया है कि सुल्तान शेख मोह्ह्म्मद की पत्नी ने अपने पति और कथावाचक के साथ जाते हुए रामायण को अपने सिर पर रखा हुआ है. इस मेसेज के साथ सागर वर्मा नामक व्यक्ति ने यह वीडियो फेसबुक पर साझा किया हैं.
* सुल्तान शेख मोहम्मद ने अबू धाबी में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से अपने वादे के अनुसार पहला हिंदू मंदिर बनवाया।
* सुल्तान की पत्नी बेगम सिर पर पवित्र रामायण की प्रति लेकर मंदिर की ओर जा रही हैं, और साथ में सुल्तान शेख मोहम्मद, राम कथा वाचक एच। पी। मोरारी बापू भी दिखाई दे रहे हैं। *
* सच में अद्भुत दृश्य। view *
Posted by Sagar Verma on Wednesday, May 15, 2019
कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने ये वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है.
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने इसी कार्यक्रम के एक अन्य वीडियो की पड़ताल पहले भी की थी. उस समय प्रमुख न्यूज़ चैनल टाइम्स नाउ और ज़ी न्यूज़ ने वीडियो को इस दावे के साथ चलाया था कि अबू धाबी के युवराज शेख मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान ने अबू धाबी में मोरारी बापू की राम कथा कार्यक्रम का उद्धघाटन किया. बाद में यह पता चला कि ये व्यक्ति सयुंक्त अरब अमीरात के समीक्षक और अरब मामलों पर टिप्पणीकार सुल्तान सूद अल क़ासमी हैं नाकि युवराज सलमान शेख मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान.
अब आते है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो क्लिप पर, जहां पर मोरारी बापू के साथ चल रहे व्यक्ति UAE के समीक्षक सुल्तान सोउद अल कासमी हैं. आप यहां पर उनकी प्रोफाइल देख सकते हैं. इस कार्यक्रम के पूरे वीडियो को मोरारी बापू की ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है. उनके शुरूआती भाषण में, आप उनके मेहमानों की सूची को सुना जा सकता है. हालांकि, उस सूची में अरब युवराज का नाम नहीं लिया गया है. उस कार्यक्रम में उपस्थित मेहमानों में भी उन्हें नहीं देखा जा सकता है. इसे सबूत के तौर पर माना जा सकता है कि युवराज सलमान शेख मोहम्मद बिन ज़ायद नाहयान वहां पर मौजूद नहीं थे.
https://www.youtube.com/watch?time_continue=374&v=zAGS74ELjtU
इसके अलावा ABP न्यूज़ ने भी पाया कि जो लड़की पवित्र किताब को लेकर चल रही थी वह आयोजक की बेटी सिया है नाकि किसी राजघराने से है.
https://www.youtube.com/watch?v=aoeB-OeMJIk
और जहां तक बात है अबू धाबी में मंदिर के निर्माण की, तो अनु धाबी में पहले मंदिर निर्माण की आधारशिला अभी अप्रैल, 2019 में रखी गई है. बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के अध्यक्ष और आध्यात्मिक नेता महंत स्वामी महाराज द्वारा शिलान्यास का कार्यक्रम किया गया था. इस मंदिर को सलमान शेख मोह्हमद बिन ज़ायद नाहयान द्वारा हिन्दू समाज को उपहार में दी गई ज़मीन पर बनाया जायेगा.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.