ट्विटर उपयोगकर्ता नबाहा लतीफ, जिन्होंने अपने ट्विटर परिचय में इस्लामाबाद (पाकिस्तान) से होने का दावा किया है, उन्होंने भारतीय समाचार चैनल Mirror Now के एक कथित स्क्रीनशॉट को इस दावे से पोस्ट किया है कि भारत सरकार ने कश्मीर में ईद के मौके पर पशु हत्या पर प्रतिबंध लगा दिया है। श्रीनगर में ईद की पूर्व संध्या पर कर्फ्यू लगने की खबरों के बाद यह ग्राफिक सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया।
Indian government imposed ban in Kashmir that kashmiris are not allowed to slaughter animals on eid ul azha. I don’t know how to celebrate #EidAlAdha2019! pic.twitter.com/M4FwWvOnnO
— Nabeha Latif (@Nabehal) August 11, 2019
यूनाइटेड किंगडम के एक अन्य उपयोगकर्ता ने उसी स्क्रीनशॉट को एक अन्य किसी स्क्रीनग्रैब के साथ ट्वीट किया है। इस पोस्ट को अब तक 2,500 से अधिक बार रीट्वीट किया जा चूका है।
This is Indian occupied Kashmir#WakeUpUN_KashmirBleeding pic.twitter.com/jVAPEIpmuq
— Ravneet Kaur (@FreeJagtar) August 11, 2019
अन्य स्क्रीनग्रैब के मुताबिक, रिपोर्टर का नाम प्रमोद माधव है।
Mirror Now ने बताया इसे फ़र्ज़ी स्क्रीनग्रैब
Mirror Now के संपादक फेय डिसूजा ने सोशल मीडिया पर वायरल उनके न्यूज चैनल के फोटोशॉप्ड स्क्रीनग्रैब को ख़ारिज करने के लिए ट्विटर का उपयोग किया है। उन्होंने ट्विटर पर बताया कि, “यह एक फ़र्ज़ी स्क्रीन है। झूठा। फोटोशॉप्पड “-(अनुवाद)।
This is a fake screen. FALSE . Photoshopped
1. The bottom ticker is missing
2. The font is not the one used by the channel
3. This is not a story carried by @MirrorNow pic.twitter.com/Ugoz7lAQHo— Faye DSouza (@fayedsouza) August 11, 2019
उन्होंने स्क्रीन में दिख रही भिन्नताओं को अंकित करते हुए बताया कि, स्क्रीनग्रैब की संरचना और प्रसारण में उपयोग की गई स्क्रीन और फॉण्ट अलग है और साथ में चैनल द्वारा ऐसा कोई भी प्रसारण नहीं किया गया था। इसके अलावा, हमने यह भी पाया कि प्रमोद माधव, जिस रिपोर्टर का नाम दूसरे वायरल स्क्रीनग्रैब में दिखाई दे रहा है, वह केरल में बाढ़ पर रिपोर्टिंग कर रहे है और कश्मीर में मौजूद नहीं है।
#TheBigStory — The death toll has risen to 76 in #Kerala. Orange alert issued in 7 districts. @madhavpramod1 reports on #KeralaFloods @avniraja pic.twitter.com/ixP1JhgaAC
— Mirror Now (@MirrorNow) August 12, 2019
यह भी ध्यान देने योग्य है कि वायरल तस्वीर के स्क्रीनग्रैब में अंग्रेजी भाषा के संदेश में व्याकरण की गलतियां है। स्क्रीन में लिखा हुआ है कि “कोई भी अब पशु की हत्या नहीं कर सकता है”,इसमें पशु का एकवचन(एनीमल) नहीं बल्कि बहुवचन(एनिमल्स) आना चाहिए।
एक राजनीतिक कार्यकर्ता और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट की महासचिव शेहला राशिद ने ट्विटर पर पहले नकली ग्राफिक पोस्ट किया था लेकिन बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि ये फोटोशॉप्ड थे।
Warning: There are photoshopped images of a @MirrorNow screen being circulated with the caption that animal slaughter has been banned in Kashmir. I checked with Mirror Now. They deny having run the story. Looks like a trap by the ruling party to discredit Kashmiris.
— Shehla Rashid شہلا رشید (@Shehla_Rashid) August 11, 2019
निष्कर्ष के रूप में, Mirror Now चैनल का एक फोटोशॉप किया हुआ स्क्रीनग्रैब सोशल मीडिया में इस दावे से प्रसारित किया गया कि भारत सरकार ने ईद के मौके पर कश्मीर में पशु हत्या पर पाबंदी लगा दी है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.