इन दिनों सोशल मीडिया पर पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिध्दू का ट्वीट वायरल है जिसमें वो दावा कर रहे हैं कि उनकी पत्नी नोनी (नवजोत कौर सिध्दू) स्टेज 4 कैंसर से मुक्त हो चुकी है जहां डॉक्टरों ने 5 प्रतिशत से भी कम बचने के चांस बताए थे. उन्होंने अपनी पत्नी के आहार में नींबू पानी, कच्ची हल्दी, सेब का सिरका, नीम की पत्तियां, तुलसी, कद्दू, अनार, आंवला, चुकंदर और अखरोट जैसी चीजें शामिल की जिससे वो स्वस्थ हो गईं. इस ट्वीट को आगे बढ़ाते हुए यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि नींबू पानी, कच्ची हल्दी, सेब का सिरका, नीम के पत्ते और तुलसी जैसे आयुर्वेद आहार के सेवन ने सिर्फ़ 40 दिनों में कैंसर मुक्त कर दिया.
नवजोत सिंह सिध्दू ने 25 नवंबर को X पर एक आयुर्वेद आहार प्लान ट्वीट भी किया है. (आर्काइव लिंक)
राइट विंग X-हैंडल इनफ्लुएंसर प्रवीण हिन्दुस्तानी ने हैश-टैग आयुर्वेद के साथ वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को स्टेज-4 कैंसर का पता चला। डॉक्टरों ने दावा किया कि उनके बचने की संभावना सिर्फ़ 3% है! उन्होंने अपने आहार में नींबू पानी, कच्ची हल्दी, सेब का सिरका,नीम के पत्ते और तुलसी का सेवन किया,इस आहार ने उन्हें सिर्फ़ 40 दिनों में कैंसर मुक्त कर दिया.” (आर्काइव लिंक)
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को स्टेज-4 कैंसर का पता चला। डॉक्टरों ने दावा किया कि उनके बचने की संभावना सिर्फ़ 3% है!
उन्होंने अपने आहार में नींबू पानी, कच्ची हल्दी, सेब का सिरका, नीम के पत्ते और तुलसी का सेवन किया।
इस आहार ने उन्हें सिर्फ़ 40 दिनों में कैंसर मुक्त कर दिया।… pic.twitter.com/3KncWJN8NN
— Praveen Hindustani 🇮🇳 (Modi’s Family) (@PrvnHind) November 22, 2024
X-हैंडल पर ध्रुव राठी के वेरीफाइड व्यंग्य (पैरोडी) अकाउंट ने भी ऐसे ही दावों के साथ वीडियो ट्वीट किया. (आर्काइव लिंक)
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को स्टेज-4 कैंसर का पता चला। डॉक्टरों ने दावा किया कि उनके बचने की संभावना सिर्फ़ 3% है!
उन्होंने अपने आहार में नींबू पानी, कच्ची हल्दी, सेब का सिरका, नीम के पत्ते और तुलसी का सेवन किया।
इस आहार ने उन्हें सिर्फ़ 40 दिनों में कैंसर मुक्त कर दिया।… pic.twitter.com/yuj3OEOiNL
— Dhruv Rathee Satire (@DhruvRatheFc) November 22, 2024
राइट विंग मीडिया आउट्लेट सुदर्शन न्यूज़ के पत्रकार सागर कुमार जिन्हें कई मौकों पर गलत सूचना और सांप्रदायिक प्रचार करते हुए पाया गया है, ने भी ऐसी दावों के साथ वीडियो पोस्ट किया. (आर्काइव लिंक)
कितनी भावुक वीडियो है ये।
कैंसर एक ऐसा दर्द जितना मरीज़ को देता है उतना ही उसके परिवार को तोड़ता है।
स्टेज ४ कैंसर को हराया जा सकता है।
ये बात नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने बता दिया।
और हाँ वो लोग भी कान खोलकर सुन लो।जो भारतीय आयुर्वेद का मज़ाक़ उड़ाते है।
१.नीम के पत्ते… pic.twitter.com/jwy54YQZ7G
— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) November 22, 2024
दैनिक भास्कर के सीनियर रिपोर्टर सचिन गुप्ता ने भी इसी क्लैम के साथ वीडियो ट्वीट किया. (आर्काइव लिंक)
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को स्टेज-4 का कैंसर था। बचने के चांस सिर्फ 3% थे। उन्होंने नींबू पानी, कच्ची हल्दी, सेब का सिरका, नीम के पत्ते और तुलसी खाकर कैंसर को कैसे मात दी, सुनिए… pic.twitter.com/M8Obyo0JCe
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 22, 2024
सोशल मीडिया पर ऐसे ही दावों के साथ ये वीडियो शेयर किया जा रहा हैं. X (पूर्व ट्वीटर) वेरीफाइड अकाउंट अश्विनी यादव, जैकी यादव, बनवारी लाल ने इस दावे को आगे बढ़ाने का काम किया है.
आज तक के पत्रकार सुधीर चौधरी ने अपने शो “Black And White: Navjot Singh Sidhu की पत्नी का Cancer कैसे ठीक हुआ?” में नवजोत सिंह सिध्दू के प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो चला कर ‘किस डायट और घरेलू नुस्खों की मदद से कैंसर को 4th स्टेज में भी हरा दिया’ के बारे में चर्चा की है. (आर्काइव लिंक)
फैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो के फ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 21 नवंबर 2024 को नवजोत सिंह सिध्दू के फेसबुक पेज पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो मिला. साथ ही हमें 22 नवंबर को Zee Bihar Jharkhand का भी एक वीडियो मिला जिसमें नवजोत सिंह सिध्दू आयुर्वेद आहार के सेवन से 40 दिन के भीतर कैंसर से स्वस्थ ठीक होने के दावा करते हैं.
Live Press Conference on “Noni’s Cancer Journey || 21 November 2024 || Amritsar
Posted by Navjot Singh Sidhu on Thursday 21 November 2024
हमने पाया कि टाटा मेमोरियल अस्पताल के निदेशक और मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर में थोरेसिक सर्जरी के प्रोफेसर डॉ.सीएस प्रमेश ने 23 नवंबर 2024 को X (पूर्व ट्वीटर) पर इस मामले में टाटा मेमोरियल अस्पताल के वर्तमान में 262 कैंसर विशेषज्ञों समेत पूर्व कैंसर विशेषज्ञों और डॉक्टरों के एक हस्ताक्षरित बयान जनहित में जारी किया था. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि आयुर्वेद आहार का सेवन कैंसर ठीक करने मदद वाला कोई प्रमाण नहीं है, उन्होंने लिखा है, “एक पूर्व क्रिकेटर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी पत्नी के स्तन कैंसर के इलाज के बारे में बता रहे हैं, वीडियो के कुछ हिस्सों में कहा गया है कि “डेयरी उत्पाद और चीनी न खाकर कैंसर को भूखा रखना”, हल्दी और नीम का सेवन करने से उनके “असाध्य” कैंसर को ठीक करने में मदद मिली। इन कथनों का समर्थन करने के लिए कोई उच्च गुणवत्ता वाला सबूत नहीं है, हम जनता से आग्रह करते हैं कि वो अप्रमाणित उपचारों का पालन करके अपने उपचार में देरी न करें, बल्कि अगर उन्हें कैंसर के कोई लक्षण हों, तो डॉक्टर, अधिमानतः कैंसर विशेषज्ञ से परामर्श लें. अगर समय रहते पता चल जाए तो कैंसर ठीक हो सकता है, और कैंसर के लिए सिद्ध उपचारों में सर्जरी, विकिरण चिकित्सा और कीमोथेरेपी शामिल हैं,”
Issued in public interest pic.twitter.com/gMuCTZmwzZ
— Pramesh CS (@cspramesh) November 23, 2024
आगे हमें 25 नवंबर 2024 की बीबीसी न्यूज़ हिंदी की रिपोर्ट मिली. इसमें नवजोत सिंह सिध्दू के आयुर्वेद आहार के दावों को लेकर विशेषज्ञों और डॉक्टरों की असहमति वाले बयान के बारे में बताया गया है. रिपोर्ट में डॉ.सीएस प्रमेश के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल कैंसर 262 विशेषज्ञों के हस्ताक्षरित जनहित में जारी बयान के साथ पंजाब के लुधियाना में मोहन दाई ओसवाल अस्पताल में मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. कनुप्रिया भाटिया का बयान और पंजाब स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर जसबीर औलख के हवाले से बताया गया है कि हर्बल नुस्खों से कैंसर को ठीक करने में मदद करता हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं हैं. ये भी अपील की गई कि “मरीजों को सोशल मीडिया पर आने वाली जानकारियों के प्रभाव में नहीं आना चाहिए. खुद से कुछ भी खाना-पीना शुरू न करें. ये हानिकारक हो सकता है.”
जागरण न्यूज़ की 26 नवंबर की न्यूज़ रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी और सोसाइटी के संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंकी के हवाले से बताया गया है कि नवजोत सिंह सिध्दू का दावे कैंसर मरीजों को भ्रमित कर रही है जिसे सुनकर देश-विदेश के कैंसर ग्रसित मरीजों में भ्रम और एलोपेथी मेडिसिन से उनका विश्वास उठ रहा है. इन सभी मामलों पर स्पष्टीकरण की मांग करते हुए सोसाइटी ने लीगल नोटिस भेजकर सात दिनों के भीतर इलाज के दस्तावेज पेश करने और माफी मांगने की मांग की है अगर ऐसा नहीं किया तो 100 मिलियन डॉलर यानी कि 850 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति का दावा किया जाएगा.
कुल मिलाकर, कैंसर विशेषज्ञों और डॉक्टर ने नवजोत सिंह सिध्दू के कैंसर को ठीक करने में आयुर्वेद आहार वाले दावे के ग़ैर-प्रमाणिक और भ्रामिक बताया हैं.
अगर ऑल्ट न्यूज़ को इस मामले जुड़ी कुछ और जानकारी मिलती हैं तो इस आर्टिकल को अपडेट किया जाएगा.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.