इन दिनों भारत में विधान सभा उपचुनाव को लेकर राज्यों में चुनाव प्रचार जोरों पर है. इसी बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता अजित पवार और पूर्व मंत्री नवाब मलिक और उनकी बेटी सना मलिक के संग वाली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में दिख रहे हरे झण्डे पर अर्द्ध चाँद और सितारा बना है जिसे पाकिस्तानी झंडा बताया जा रहा है.
X-यूज़र @pratik_patil124 ने फ़ोटो शेयर करते हुए मराठी में लिखा, “पीछे पाकिस्तानी झंडा क्यों लहराया जा रहा है.” (आर्काइव लिंक)
मागे पाकिस्तानू झेंडा फडकला म्हणायचे का
सोंघट्यानो….
😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/B5T1G2vkek— अपरिचित- शोध सत्याचा 🚩 (@pratik_patil124) November 8, 2024
इंस्टाग्राम यूज़र गर्जा महाराष्ट्र ने फ़ोटो शेयर कर तंज कसते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र फडणवीस को कोट करते हुए पूछा कि “आपके सहयोगी दलों की रैली में यह कौन सा झंडा है?.” (आर्काइव लिंक)
View this post on Instagram
वेरिफ़ाइड X-यूज़र कनिष्क जाधव ने ऐसी ही तंज दावों के साथ फ़ोटो ट्वीट किया. (आर्काइव लिंक)
देवेंद्रजी,
तुमच्या मित्रपक्षाच्या रॅलीत हा कुठला झेंडा आहे? pic.twitter.com/t7NVJccRoX
— Kanishk Jadhav (@kanishkajadhav) November 8, 2024
फैक्ट-चेक
आल्ट न्यूज़ ने वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया हमें डेक्कन हेराल्ड की 7 नवम्बर 2024 की एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली. इसमें बताया गया है कि नवाब मलिक मानखुर्द-शिवाजीनगर से और उनकी बेटी सना अणुशक्तिनगर से एनसीपी की उम्मीदवार हैं. 7 नवम्बर को अजीत पवार ने उनके समर्थन में रोड़ शो निकाला. (आर्काइव लिंक)
आगे हमें नवाब मलिक के X अकाउंट पर भी ये फोटो मिली. साथ ही उस रैली से जुड़े और भी वीडियो-फोटोज़ मिले जिसमें घरों के ऊपर हरे झण्डे लगे हुए दिख रहे हैं. (आर्काइव लिंक)
महाराष्ट्राचे कणखर नेतृत्व राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टीचे राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा महाराष्ट्राचे लाडके उपमुख्यमंत्री मा.ना. @ajitpawarspeaks दादा यांचे मानखुर्द शिवाजी नगर
विधानसभा मतदारसंघात सहर्ष स्वागत आहे.@ncpspeaksone @sanamalikshaikh#AjitDada #NawabMalik #Padyatra… pic.twitter.com/qYlOhKodya
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 8, 2024
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल फ़ोटो में दिख रहे हरे झंडे को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें सर्च रिजल्ट में इस्लामिक झण्डे के कई लिंक्स मिले.
आगे हमने वायरल झण्डे और पाकिस्तानी झंडे की तुलना की. हमने पाया कि पाकिस्तानी झंडे में बाईं ओर एक सफेद रंग की खड़ी पट्टी के संग गहरे हरे रंग में अर्धचंद्र और तारा होता है जबकि वायरल फोटो में दिख रहे हरे झंडे के बीच में अर्धचन्द्र और तारा है जिसके चारों ओर छोटे छोटे तारे भी है और इसमें कोई सफेद रंग की पट्टी नहीं हैं.
सफेद रंग की पट्टी का ना होना स्पष्ट करता है कि वायरल फोटो में दिख रहा झण्डा पाकिस्तानी नहीं है बल्कि एक सामान्य इस्लामिक झण्डा है जिसमें कई सितारे या अन्य डिजाइन भी होते हैं. साथ ही जिसे बाकी धर्मो के झण्डे की तरह ही धार्मिक त्योहार ईद और मुहर्रम के समय रैली जुलूस में व घरों के ऊपर लगा हुआ देखा जाता है.
पाठक ध्यान दे ऑल्ट न्यूज़ ने पहले भी ऐसे ही इस्लामिक झंडे को पाकिस्तान झण्डा बताने वाले गलत दावों का पर्दाफाश किया है. ( 1, 2, 3, )
कुल मिलाकर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के महाराष्ट्र रोड शो के दौरान की तस्वीर में घर पर फहरे इस्लामिक झंडे को पाकिस्तान झंडा बताकर गलत दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.