सोशल मीडिया में एक संदेश इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि भाजपा के कई उम्मीदवारों को एक समान संख्या में वोट मिले हैं। साथ ही, यह सुझाव दिया गया है कि ईवीएम में धांधली किए बिना ऐसा परिणाम प्राप्त नहीं किया जा सकता हैं। इस दावे के मुताबिक,“बिना ईवीएम सेट किए ही अलग अलग सीट पे भाजपा प्रत्यासी को एक जितने वोट कैसे मिले ? हर लिस्ट में बीजेपी को एक ही 2,11,820 का अंक मिल रहा है।”

बिना ईवीएम सेट किए ही अलग अलग सीट पे भाजपा प्रत्यासी को एक जितने वोट कैसे मिले ?

हर लिस्ट में बीजेपी को एक ही 2,11,820 का अंक मिल रहा है।

#लोकतंत्र_का_हत्यारा
#चुनाव_आयोग #सुप्रीम_कोर्ट

Posted by Kavyah Yadav Aheer on Saturday, May 25, 2019

इस दावे को ट्विटर पर भी साझा किया गया है। कई लोगों ने स्क्रीनशॉट के साथ उपरोक्त संदेश व्हाट्सएप पर ऑल्ट न्यूज़ को भी भेजा है। उपरोक्त स्क्रीनशॉट में दिखाए गए सभी निर्वाचन क्षेत्र, उत्तर प्रदेश से हैं। ये सातों निर्वाचन क्षेत्र हैं- बस्ती, बागपत, बाराबंकी, बलिया, बिजनौर, सुल्तानपुर और बुलंदशहर।

तथ्य-जांच

कई सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों द्वारा एक जैसी संख्या में वोट मिलने का यह दावा बिल्कुल गलत है। इस दावे की जांच करने के लिए, ऑल्ट न्यूज़ ने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 2019 के लोकसभा परिणामों को देखा और संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों की वोटों की संख्या की जांच की। ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि उपरोक्त दावे में दिए गए निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा के प्रत्येक उम्मीदवार को अलग-अलग संख्या में वोट मिले हैं, और कोई भी संख्या आपस में मिलती नहीं है। निर्वाचन क्षेत्र के नाम और भाजपा प्रत्याशी को प्राप्त मतों को नीचे दिया गया है।

निर्वाचन क्षेत्र ईवीएम की मतगणना
बस्ती 469214
बागपत 519631
बाराबंकी 535594
बलिया 464039
बिजनौर 488061
सुल्तानपुर 458281
बुलंदशहर 677196

जैसा कि ऊपर देखा जा सकता है सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहे दावों में कोई सच्चाई नहीं है।

लोकसभा चुनावों में भाजपा की जीत और कांग्रेस की हार के बाद, ईवीएम के बारे में गलत सूचना फैला कर उन लोगों में संदेह पैदा करने की कोशिश की जा रही है जो ईवीएम की सत्यता को लेकर भाजपा के विरोध में हैं। इससे पहले, यह झूठा दावा किया गया था कि वायनाड में राहुल गांधी के पक्ष में डाले गए 6 लाख वोट चुनाव आयोग के रिकॉर्ड से गायब हो गए थे।

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

Co-Founder Alt News, I can be reached via E-mail at pratik@altnews.in and on Facebook at https://fb.com/freethinker.