2019 के लोकसभा चुनाव में भिंड, मध्यप्रदेश लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रह चुके देवाशीष जरारिया ने 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी को शी जिनपिंग के आगे झुके हुए देखा जा सकता है. ये तस्वीर ट्वीट करते हुए जरारिया ने लिखा, “इस तस्वीर को मोदी जी ने यथार्थ कर दिया है। #ModiSurrendersToChina #ModiSurrendersGalwanValley” आर्टिकल लिखे जाने तक इस ट्वीट को 800 से ज़्यादा बार लाइक और 250 बार रीट्वीट किया गया है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक) ये तस्वीर जरारिया ने अपने फ़ेसबुक अकाउंट से भी शेयर की है.
इस तस्वीर को मोदी जी ने यथार्थ कर दिया है।#ModiSurrendersToChina #ModiSurrendersGalwanValley pic.twitter.com/ISDZW80SnF
— Devashish Jarariya (@jarariya91) June 20, 2020
ये तस्वीर उस वक़्त शेयर हो रही है जब भारत और चीन के बीच सीमा विवाद चल रहा है. इसके चलते 20 भारतीय सैनिकों की मृत्यु हो चुकी है. इसे शेयर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को चीन के राष्ट्रपति के सामने झुकते हुए दिखाया गया है.
एक और ट्विटर यूज़र ‘@AudaciousQuest’ ने ये तस्वीर इसी दावे से ट्वीट की है. फ़ेसबुक पर भी इस तस्वीर को पोस्ट किया गया है.
#ModiSurrendersToChina
Posted by Joydip Banerjee on Saturday, 20 June 2020
फ़ैक्ट-चेक
एक आसान से रिवर्स इमेज सर्च से 11 अक्टूबर 2019 का ‘गल्फ़ न्यूज़’ का एक आर्टिकल मिला. ये आर्टिकल उस वक़्त का है जब भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर की धारा 370 को निष्प्रभावी किया था. उस वक़्त पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चीन की राजधानी बीजिंग में ही मौजूद थे जबकि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत आए हुए थे. ये तस्वीर प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तमिलनाडु के महाबलीपुरम में हुई मुलाकात की है. इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग की कई तस्वीरों को शेयर किया गया है. नीचे आप वायरल तस्वीर से मिलती जुलती हुई एक तस्वीर को देख सकते हैं.
उपरोक्त तस्वीर से शेयर हो रही तस्वीर को कंपेयर करने पर एक बात तो साफ़ हो जाती है कि शेयर हो रही तस्वीर एडिट की हुई है.
‘द हिन्दू’ ने भी अपनी रिपोर्ट में प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात की वास्तविक तस्वीर शेयर की है.
इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी की जिस तस्वीर को एडिट कर महाबलीपुरम में हुई मुलाकात की तस्वीर में शामिल गया है, वो दरअसल सितंबर 2014 की है. इसमें प्रधानमंत्री मोदी झुककर तुमकुर, कर्नाटका की मेयर गीता रुद्रेश का अभिवादन कर रहे है. 25 सितंबर, 2014 की एक अखबार की क्लिप में इसे शेयर करते हुए बताया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ़ूड पार्क के उद्घाटन के लिए बुधवार को तुमकुर पहुंचे थे जहां पर उनकी मुलाकात मेट्रोपॉलिटन मेयर गीता रुद्रेश से हुई थी. अक्टूबर 2019 में प्रधानमंत्री मोदी और मेयर गीता रुद्रेश की ये तस्वीर शेयर करते हुए यूज़र्स दावा कर रहे थे कि प्रधानमंत्री मोदी गौतम अदानी की पत्नी को झुककर नमस्कार कर रहे है. ऑल्ट न्यूज़ ने उस वक़्त इस तस्वीर की सच्चाई सबके सामने पेश की थी.
जैसा कि हमने देखा, प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तमिलनाडु के महाबलीपुरम में हुई मुलाकात की तस्वीर को एडिट कर सोशल मीडिया में शेयर किया गया. एडिटेड तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सामने झुके हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि असली तस्वीर में वो शी जिनपिंग के सामने खड़े है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.