सोशल मीडिया में एक दावा प्रसारित है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए तिरुमाला तिरुपति बालाजी मंदिर 1 अरब (100 करोड़) रुपये का दान करेगा। फेसबुक पर चंदा रॉय नामक एक उपयोगकर्ता ने यह संदेश पोस्ट किया है।
पत्रकार पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ के पैरोडी हैंडल से किये गए इस ट्वीट को अब तक करीब 4,500 रिट्वीट मिले हैं।
दक्षिण का ताज “तिरूपति बालाजी मंदिर”#राम_मंदिर_निर्माण हेतु देगा एक अरब रुपये
🙏 जय श्री राम 🙏
— Pushpendra Kulshrestha (@Nationalist_Om) November 10, 2019
फेसबुक और ट्विटर पर भी कई अन्य लोगों ने इस दावे को साझा किया है।
भारत समाचार का ‘स्क्रीनग्रैब’
उत्तर प्रदेश के टीवी चैनल भारत समाचार के प्रसारण का एक स्क्रीनग्रैब कई व्यक्तियों ने साझा किया है, जिसने इस दावे को विश्वसनीयता प्रदान की है।
मीडिया की खबरें
ऑल्ट न्यूज़ को भारत समाचार द्वारा प्रकाशित एक वीडियो रिपोर्ट मिला, जिसमें दावा किया गया कि भारत का सबसे अमीर मंदिर ट्रस्ट तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 1 अरब रुपये का दान करेगा। भारत समाचार के ट्विटर हैंडल पर एक प्रासंगिक कीवर्ड खोज से हमें एक ट्वीट मिला, जिसमें उसी समाचार रिपोर्ट का वीडियो शामिल था।
#BharatSamachar #Delhi :- राम मंदिर निर्माण के लिए तिरूपति बालाजी मंदिर देगा एक अरब रुपए. pic.twitter.com/hAbtMOLvkN
— भारत समाचार (@bstvlive) November 11, 2019
मलयालम समाचार पोर्टल ईस्ट कोस्ट डेली ने “अयोध्या राम मंदिर के निर्माण के लिए तिरुपति बालाजी मंदिर ट्रस्ट 100 करोड़ रुपये दान करने वाला है” (अनुवाद) शीर्षक से एक रिपोर्ट प्रकाशित की है।
मंदिर अधिकारियों ने इसे “फ़र्ज़ी खबर” बताया
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) द्वारा राम मंदिर के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये दान करने का दावा गलत है। उपरोक्त संगठनों द्वारा बताई गई खबरों की सत्यता के संबंध में एक ईमेल के जवाब में, TTD के पीआरओ कार्यालय ने कहा, “कृपया ध्यान दें कि यह एक नकली खबर है।” इससे यह स्पष्ट होता है कि दान की ऐसी कोई घोषणा मंदिर अधिकारियों ने नहीं की थी।
निष्कर्ष रूप में, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने, अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के बाद राम मंदिर के निर्माण के लिए, मंदिर द्वारा 100 करोड़ रुपये का बड़ा दान देने की खबरों का खंडन किया है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.