इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और शक्ति कपूर का एक वीडियो वायरल है. इसमें गोविंदा कहते हैं कि थोड़े बहुत उस टाइप के लोग मिल गए हैं जो नहीं चाहते कि गोविंदा की फ़िल्म लगे. चाहे वह आमिर खान हों या चाहे सलमान हो या चाहे जो आर्टिस्ट हो. सैंडविच पिक्चर है जो थियेटर में रिलीज ही नहीं हुई. उसके बाद जो फ़िल्म बनी, वो रिलीज हो गई रोहित शेट्टी के साथ वाली.. मेरी फ़िल्म रिलीज नहीं हुई.
आगे वीडियो में शक्ति कपूर कहते हैं, “मेरा आमिर खान, मेरा शाहरुख खान गोविंदा है, और ये बात सत्य है. एक बहुत बेहतरीन फैमिली फ़िल्म बनाई जिसे यू.ए.ई. का सर्टिफिकेट मिला है. उसके बाद ये कट दे देते हो…आधी पिक्चर तो आपने काट दी सर..”
वायरल मेसेज में यूज़र्स ख़ुद को लॉरेंस विश्नोई का समर्थक नहीं बताते हुए सलमान खान पर निशाना साध रहे हैं. यूज़र्स का दावा है कि गोविंदा और शक्ति कपूर जैसे बड़े ऐक्टर्स सलमान खान को फ़िल्म इंडस्ट्री का छंटा हुआ गुंडा कह रहे हैं.
राइट विंग वेरिफ़ाइड एक्स अकाउंट केके नेहरा ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “यह बात मैं नहीं कह रहा बल्कि गोविंदा और शक्ति कपूर जैसे बड़े हीरो भी कह रहे हैं दरअसल सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री का छटा–छटाया गुंडा है, कौन किस फिल्म में हीरो होगा ? कौन हीरोइन होगी ? किसको कितना रोल मिलेगा ? कौन कौनसा गाना गायेगा ? यह सब सलमान खान और उसके चमचे तय करते हैं, आगे यूज़र ने दावों में लिखा कि सलमान की दबंगई के कुछ उदाहरण और सलमान को दाऊद के गुर्गों से नजदीकी होने के कारण कोई नहीं उलझता जैसे बातों के साथ लॉरेंस विश्नोई की बाते जोड़कर हर बाप का एक बाप जरूर होता हैं,” (आर्काइव लिंक)
यह बात मैं नहीं कह रहा बल्कि गोविंदा और शक्ति कपूर जैसे बड़े हीरो भी कह रहे हैं
दरअसल सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री का छटा–छटाया गुंडा है। कौन किस फिल्म में हीरो होगा ? कौन हीरोइन होगी ? किसको कितना रोल मिलेगा ? कौन कौनसा गाना गायेगा ? यह सब सलमान खान और उसके चमचे तय करते हैं।… pic.twitter.com/VsU52nnc1z— KK NEHRA (@Krishan88701400) October 17, 2024
X हैंडल सुनील ने भी ऐसे ही दावों के साथ वीडियो शेयर किया.
यदि गोविंदा और शक्ति कपूर जैसे बड़े हीरो भी कह रहे हैं
तो क्या
सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री का छटा–छटाया गुंडा है???कौन किस फिल्म में हीरो होगा ? कौन हीरोइन होगी ? किसको कितना रोल मिलेगा ?
कौन कौनसा गाना गायेगा ?यह सब सलमान खान और उसके चमचे तय करते हैं???
😡😡😡 pic.twitter.com/aPHea7ddEC— सुनील (@suniljha899) October 21, 2024
इसके अलावा अक्सर ग़लत जानकारी फैलाते हुए पाए जाने वाले भाजपा समर्थक दिलीप कुमार सिंह ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “बोलिउड का इस्लामीक एजेन्डा ओर खान गैंग का कब्जा गोविंदा ने बताई बोलिउड की सच्चाई” (आर्काइव लिंक)
बोलिउड का इस्लामीक एजेन्डा
ओर खान गैंग का कब्जागोविंदा ने बताई बोलिउड की सच्चाई#boycuttkhangang
👹😡🤬 pic.twitter.com/nA2wxJyJYG
— Dilip Kumar Singh (@DilipKu24388061) October 22, 2024
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो के एक फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें यूट्यूब चैनल वायरल बॉलीवुड पर इस वीडियो का लंबा वर्जन 11 नवम्बर 2018 को अपलोड किया हुआ मिला. इस वीडियो का टाइटल है, “Censor Board’s Cuts for Rangeela Raja | Govinda, Shakti Kapoor, Pahlaj Nihalani | Press Conference” वीडियो में 11 मिनट 06 सेकंड बाद गोविंदा का वायरल वीडियो वाला हिस्सा है जिसमें वो कहते हैं, “थोड़े बहुत उस टाइप के लोग मिल गए हैं, जो नहीं चाहते कि गोविंदा की फ़िल्म लगे या लगे तो उसे मंच प्रदान हो. सैंडविच पिक्चर जो है, आदरणीय बाला साहेब ठाकरे जी की. वो थियेटर में रिलीज ही नहीं हुई.
गोविंदा आगे कहते हैं, “मेरे जितने आर्टिस्ट मित्रगण हैं, चाहे वो आमिर खान हों, चाहे सलमान हों चाहे जो आर्टिस्ट हों. वो सभी ने फ़िल्म देखकर कहा- सुपरहिट फ़िल्म नज़र आई गोविंदा, ये रिलीज कैसे नहीं हुई. मैं चुप हो गया.”
इसी वीडियो में आगे 38 मिनट पर शक्ति कपूर वाला हिस्सा भी दिखता है. एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए वो सेंसर बोर्ड पर सवाल खड़ा करते हुए वो कहते हैं, “आज मैं देख रहा हूं. जो मैंने सामने कट्स देखें हैं… एक प्रोड्यूसर अपने हीरो को, जिसको वो इंडस्ट्री में लेकर आए. आज सारे हालातों से लड़ते हुए, करोड़ों रुपये खर्चा कर दिया. एक बहुत बेहतरीन फैमिली फ़िल्म बनाई जिसे यू.ए.ई. का सर्टिफिकेट मिला है, उसके बाद ये कट दे देते हो. आधी पिक्चर तो आपने काट दी सर.”
आगे वो ये भी कहते हैं, “मैं कंप्रोमाइज नहीं करूंगा, चाहे मेरे पास आमिर खान नहीं है. मेरा आमिर खान, मेरा शाहरुख खान गोविंदा है.”
पूरा वीडियो देखने पर ये साफ हो जाता है कि 2018 में फ़िल्म ‘रंगीला राजा’ पर सेंसर बोर्ड द्वारा काटे गए सीन्स को लेकर नाराज़ निर्माता और कलाकारों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर 11 नवम्बर 2018 को टाइम्स ऑफ इंडिया ने भी रिपोर्ट पब्लिश की थी. यानी, वायरल वीडियो को काट-छाँट कर सलमान खान पर निशाना साधने के इस्तेमाल किया जा रहा है.
बता दें कि 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की ज़िम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली और कहा कि सलमान खान के करीबी होने की वजह से बिश्नोई गैंग ने सिद्दीकी की हत्या की. बिश्नोई समाज काले हिरण को पूजता है जिसे कथित तौर पर सलमान खान द्वारा शिकार किये जाने के कारण बिश्नोई गैंग उन्हें जान से मारने की धमकी दे चुका है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.