कोरोना वायरस जैसे-जैसे फैलता जा रहा है वैसे-वैसे सोशल मीडिया में भी इसका डर बढ़ रहा है. इसी बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक व्यक्ति ईमारत की छत से कूदते हुए दिख रहा है. इस तस्वीर को वायरल मेसेज में इटली का बताया गया है. दावा है कि लड़के का पूरा परिवार कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मर गया और इसी वजह से लड़के ने अपनी जान दे दी. एक यूज़र ने इसी दावे से ये तस्वीर फ़ेसबुक पर पोस्ट की है. इस पोस्ट को आर्टिकल लिखे जाने तक 1,100 बार लाइक किया जा चुका है.
ये तस्वीर ट्विटर और फ़ेसबुक पर इस मेसेज के साथ वायरल है -“इटली की ये खबर पूरी दुनिया को रुला गई करोना से पूरे परिवार को खोने के बाद युवक ने बिल्डिंग के छत से कूदकर आत्महत्या कर लिया।😢”
ऑल्ट न्यूज़ के ऑफिशियल ऐप पर इस तस्वीर की जांच की कुछ रिक्वेस्ट मिली हैं.
फ़ैक्ट-चेक
तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर पता चला कि ये स्पेन की घटना को दिखाती है. 31 दिसम्बर 2019 को प्रकाशित ‘maldita feminismo’ की रिपोर्ट में बताया गया है कि स्पेन के शहर वालेंसिया में 24 दिसम्बर को एक महिला ने होटल वालेंसिया सेंटर की छत से कूद कर आत्महत्या कर ली थी. रिपोर्ट में ये बात वहां की नेशनल पुलिस ने बताई है.
‘hoodsite’ ने 27 दिसम्बर को इस घटना का एक वीडियो शेयर किया था. स्पेन की फ़ैक्ट-चेकिंग वेबसाइट ‘MALDITA.ES’ ने भी तस्वीर के साथ वायरल हो रहे कोरोना के दावे को खारिज किया है.
इस तरह स्पेन में आत्महत्या करने की एक तस्वीर झूठे दावे के साथ वायरल हो रही है. इटली में पूरे परिवार की कोरोना वायरस के कारण मौत हो जाने के बाद लड़के की आत्महत्या से जुड़े दावे झूठे हैं.
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 700 के पार जा पहुंची है. इसकी वजह से सरकार ने बुनियादी ज़रुरतों से जुड़ी चीज़ों को छोड़कर बाकी सभी चीज़ों पर पाबंदी लगा दी है. दुनिया भर में 4 लाख से ज़्यादा कन्फ़र्म केस सामने आये हैं और 24 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. लोगों में डर का माहौल बना हुआ है और इसी वजह से वो बिना जांच-पड़ताल किये किसी भी ख़बर पर विश्वास कर रहे हैं. लोग ग़लत जानकारियों का शिकार बन रहे हैं जो कि उनके लिए घातक भी साबित हो सकता है. ऐसे कई वीडियो या तस्वीरें वायरल हो रही हैं जो कि घरेलू नुस्खों और बेबुनियाद जानकारियों को बढ़ावा दे रही हैं. आपके इरादे ठीक हो सकते हैं लेकिन ऐसी भयावह स्थिति में यूं ग़लत जानकारियां जानलेवा हो सकती हैं. हम पाठकों से ये अपील करते हैं कि वो बिना जांचे-परखे और वेरीफ़ाई किये किसी भी मेसेज पर विश्वास न करें और उन्हें किसी भी जगह फ़ॉरवर्ड भी न करें.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.