आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर इंटेलिजेंस ब्यूरो में कांस्टेबल के पद पर तैनात अंकित शर्मा की हत्या के आरोप लगे हैं. अंकित की हत्या दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के दौरान हुई थी. उनके परिवार ने शिकायत में हुसैन पर आरोप लगाया है. आस-पास के लोगों ने आप नेता पर दंगों के दौरान घर में पेट्रोल बम रखने की बातें कहीं.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें पुलिस की मौजूदगी में कुछ लोगों को सीढ़ी के ज़रिए इमारत की छत पर जाते हुए देखा जा सकता है. फ़ेसबुक यूज़र बरकत खिलजी ने इस तस्वीर को पोस्ट किया है जिसे ये आर्टिकल लिखते समय तक 22,000 बार शेयर किया जा चुका है. यूज़र ने दावा किया है कि दिल्ली पुलिस ताहिर के घर में पेट्रोल बम, गुलेल और पत्थर रखने के लिए दंगाइयों की मदद कर रही थी.
एक और फ़ेसबुक यूज़र ने ये तस्वीर इसी दावे से शेयर की है.
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है. तस्वीर में दिल्ली पुलिस दंगाइयों को पेट्रोल बम रखने में मदद नहीं कर रही है. असल में दिल्ली पुलिस लोगों को आग लगी इमारत से बचा रही थी. ‘आप’ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने 26 फ़रवरी, 2020 को इस घटना का एक वीडियो ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया था कि गांवडी इलाक़े में दिल्ली पुलिस लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल रही है.
हिंसा ग्रस्त गाँवडी इलाक़े में लोगों की रक्षा करते हुए @DelhiPolice के बहादुर जवान। pic.twitter.com/Loy9rildLv
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 26, 2020
वीडियो में, लोगों को सीढ़ी पर चढ़ते हुए नहीं बल्कि छत पर से नीचे उतरते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में पीछे से धुआं निकलते हुए भी देखा जा सकता है.
इस तरह, पुलिस को आग लगी हुई बिल्डिंग से लोगों को बचाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस पर ही निशाना साधने के लिए इस्तेमाल की जा रही है. इसे झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने ‘आप’ नेता ताहिर हुसैन के घर पर पेट्रोल बम रखने के लिए दंगाइयों की मदद की थी.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.