18 फरवरी की दोपहर, खबर आई कि पुलवामा आतंकी हमला जिसमें CRPF के 44 जवान मारे गए थे, का मास्टरमाइंड एक मुठभेड़ में मारा गया। खबरों के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर अब्दुल रशीद ग़ाज़ी उर्फ कामरान, सुरक्षा बलों से 12-घंटे लंबी मुठभेड़ के बाद मारा गया। यह खबर कई मीडिया संगठनों द्वारा दी गई है जिसमें मारे गए जैश कमांडर की एक कथित तस्वीर भी है।
उपरोक्त रिपोर्ट में इंडिया टुडे द्वारा इस्तेमाल की गई तस्वीर, एबीपी न्यूज़, ज़ी न्यूज़, इंडिया टीवी, आउटलुक और द इकोनॉमिक्स टाइम्स जैसे कई अन्य मीडिया संगठनों ने भी अपने रिपोर्ट में रखी है।
तस्वीर की सच्चाई
ऑल्ट न्यूज़ को इस तस्वीर के बारे में एक सोशल मीडिया यूजर ने सतर्क किया, जिसने बताया कि आतंकी अब्दुल रशीद ग़ाज़ी का चेहरा, मशहूर अमरीकी पॉप गायक जॉन बॉन जोवी के शरीर पर लगा दिया गया है।
So @abpnewstv , @IndiaToday , @timesofindia all used a morphed picture of terrorist ..
And they morphed the body of @jonbonjovi ..
So patriotic ..
…
I shouldn’t laugh ..
But .. #ROFLMAO pic.twitter.com/QRKmT3cqqM— Shuvankar Mukherjee (@shuvankr) February 18, 2019
ऑल्ट न्यूज़ ने उपरोक्त ट्वीट में तुलना की गई तस्वीर की रिवर्स सर्च की तो हमें पिंटरेस्ट (Pinterest) पर जॉन बॉन जोवी की तस्वीर मिली, जो मीडिया संगठनों द्वारा इस्तेमाल की गई आतंकी ग़ाज़ी की तस्वीर से मिलती थी।
दोनों तस्वीरों में जबरदस्त समानताएं हैं — घड़ी और वॉकी-टॉकी के साथ बाएं हाथ को देखिए। और दाहिने हाथ की आकृति तथा डंडा (baton) और taser की स्थिति भी एक है। ऑल्ट न्यूज़ को इस वर्दी में विभिन्न लोगों की तस्वीरें मिलीं।
आगे जांच करने पर, ऑल्ट न्यूज़ को अमेज़न पर पुलिस सूट फोटो फ्रेम मेकर नामक एक एप्प मिला। इस एप्लीकेशन के टेम्पलेट्स में से एक की वर्दी और आकार वही है जो रशीद, बॉन जोवी और कई अन्य लोगों की ऑनलाइन मिली तस्वीरों की है।
अब्दुल रशीद ग़ाज़ी का चेहरा इस टेम्पलेट पर अलग से चिपका (सुपरइम्पोज) किया गया है। यह बड़ी अजीब बात है कि एक भी मीडिया संगठन ने इस तस्वीर को सार्वजनिक उपयोग में लेने से पहले इसकी प्रमाणिकता की जांच नहीं की।
फोटो सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन का उपयोग करके बनाई हुई तस्वीर का कई प्रतिष्ठित मीडिया संगठनों में से सभी के द्वारा इस्तेमाल किया गया।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.