सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफ़ी शेयर की जा रही है जिसमें 2 एयर होस्टेस दिख रही हैं. इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि इनमें से एक राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की बेटी स्वाति कोविन्द है. दावे में लिखा है कि जब 2 महीने पहले एयर इंडिया का स्वामित्व टाटा कंपनी को मिला तो स्वाति के बारे में पता लगने पर कंपनी ने उनका ट्रांसफर इंटरनल अफ़ेयर ऑफ़िस एयर इंडिया में कर दिया. एक फ़ेसबुक पेज ने तस्वीर इसी दावे के साथ पोस्ट की. आर्टिकल लिखे जाने तक इस पोस्ट को 7 हज़ार बार लाइक किया जा चुका है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
संस्कार…..🙏
आप में से कितने लोग इस महिला को जानते पहचानते हैं? इनका नाम स्वाति है!! दो महीने पहले तक जिन्होंने एयर…Posted by Shubhadra Mishra on Thursday, 14 April 2022
क्राउडटेंगल की मदद से हमें मालूम हुआ कि कई फ़ेसबुक पेजिज़ ने ये तस्वीर इसी दावे के साथ पोस्ट की है.
ट्विटर पर भी ये तस्वीर स्वाति कोविन्द की बताते हुए ट्वीट की गई.
आप में से कितने लोग इस महिला को जानते पहचानते हैं? इनका नाम स्वाति है!! दो महीने पहले तक जिन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट से आस्ट्रेलिया की यात्रा की होगी वो पहचान लेंगे, ये एयर इंडिया की बोइंग 777 और 787 में लम्बे समय तक फ्लाइट अटेंडेंट थीं। pic.twitter.com/aFtdHW7Cjd
— Nancy (@gulaabjaamoon) April 15, 2022
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने जांच करते हुए पाया कि तस्वीर और इसके साथ शेयर किये जा रहे दावे के बीच कोई संबंध नहीं है.
तस्वीर
गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर ऑल्ट न्यूज़ को ऐसी ही एक तस्वीर 2006 में गेट्टी इमेजिज़ पर पोस्ट की हुई मिली. इस तस्वीर को दूसरे ऐंगल से खींचा गया है. लेकिन दोनों तस्वीरों में दिख रही एयर होस्टेस वही है. 6 नवंबर 2006 को नई दिल्ली में बोइंग 737-800 कॉमर्शियल जेटलाइनर की डिलीवरी हुई थी. और उस वक़्त एयर होस्टेस ने नया यूनिफ़ॉर्म पहना था. ये तस्वीर AFP के रवींद्रन ने खींची थी.
क्या स्वाति कोविन्द का हाल ही में ट्रांसफर किया गया?
की-वर्ड्स सर्च करने पर ऑल्ट न्यूज़ को कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. 12 नवंबर 2017 की दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में बताया गया है कि स्वाति कोविन्द ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और यूएस जैसी इंटरनेशनल फ्लाइट्स में एयरहोस्टेस थी. लेकिन उनके पिता रामनाथ कोविन्द के राष्ट्रपति बनते ही उन्हें अब एयर इंडिया के हेड ऑफ़िस के को-ऑर्डिनेटर डिपार्टमेंट में ट्रांसफर कर दिया गया था. ऐसा उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया था.
2017 के फ़र्स्ट पोस्ट के आर्टिकल में स्वाति कोविन्द की तस्वीर पब्लिश की गई थी. स्वाति की तस्वीरें देखने पर साफ हो जाता है कि वायरल तस्वीर में दिख रही लड़की वो नहीं है.
इसके अलावा, जनवरी 2022 में टाटा ग्रुप को ऑफ़िशयल तौर पर एयर इंडिया का मालिकाना हक मिला था. जबकि स्वाति कोविन्द को सुरक्षा कारणों की वजह से साल 2017 में ग्राउन्ड ड्यूटी पर लगाया गया था.
कुल मिलाकर, एयर इंडिया की एयर होस्टेस की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए झूठा दावा किया गया कि ये तस्वीर रामनाथ कोविन्द की बेटी स्वाति कोविन्द की है. और साथ में ये भ्रामक दावा भी किया गया कि स्वाति को 4 महीने पहले ही एयर होस्टेस के पद से हटाकर दिल्ली के ऑफ़िस में शिफ़्ट कर दिया है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.