राईटविंग प्रॉपगैंडा आउटलेट ऑपइंडिया ने 26 अगस्त को एक रिपोर्ट पब्लिश की जिसका टाइटल था, “राहुल गांधी ने भगवान कृष्ण की तस्वीर के बिना ही जन्माष्टमी पर शुभकामनाएं दीं: वो हिंदू देवताओं की तस्वीरों का इस्तेमाल करने से क्यों बच रहे हैं?” इस आर्टिकल में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से शुभकामनाओं वाले पोस्ट्स में हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें शामिल नहीं करने पर सवाल उठाया गया. इस आर्टिकल के मुताबिक, इन तस्वीरों को न रखने का राहुल गांधी का निर्णय “एक तटस्थ या निष्पक्ष छवि बनाने की कोशिश है जो सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान करता हो.”

ऑपइंडिया आर्टिकल के लेखक ने इसकी आलोचना करते हुए इसे “हिंदू धर्म का पूर्णतः धर्मनिरपेक्षीकरण” बताया. लेखक का तर्क है कि “धर्म एक ऐसा पहलू है जो धर्मनिरपेक्ष नहीं है और न ही होना चाहिए; हालांकि, सबसे पुरानी पार्टी के राजकुमार सिर्फ अपनी धर्मनिरपेक्ष साख को मजबूत करने के लिए हिंदू त्योहारों को धर्मनिरपेक्ष बना रहे हैं.” यहां आर्टिकल के शुरूआती वर्जन में से एक का आर्काइव है.

यही स्टोरी ऑपइंडिया हिंदी ने भी पब्लिश की थी जिसमें टोपी पहने राहुल गांधी की दो तस्वीरों वाली एक कवर तस्वीर थी. (आर्काइव)

इस दावे को राईटविंग इन्फ्लुएंसर @MrSinha_ ने भी शेयर किया जो नियमित तौर पर सांप्रदायिक प्रॉपगेंडा शेयर करने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल का इस्तेमाल करते हैं. (आर्काइव)

बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने भी एक ग्राफ़िक के जरिए इस दावे को आगे बढ़ाया. (आर्काइव)

अन्य यूज़र्स ने भी इस दावे को आगे बढ़ाने का काम किया. (आर्काइव- 1, 2, 3)

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

हमने पिछले कई सालों में किये गए राहुल गांधी के कुछ ट्वीट्स देखे और पाया कि ऑपइंडिया और राइट विंग द्वारा किया गया दावा ग़लत है. राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कई बार हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों का इस्तेमाल किया है.

उन्होंने 2019 में अपने फ़ॉलोअर्स को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए श्रीकृष्ण की एक तस्वीर ट्वीट की थी.

नवरात्रि पर भी राहुल गांधी ने जामनगर के चंडी बाज़ार के एक पंडाल से एक तस्वीर शेयर की थी.

2015 में उन्होंने अपने फ़ॉलोअर्स को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देने के लिए हिंदू देवी दुर्गा की तस्वीर का इस्तेमाल किया था.

कुछ अन्य उदाहरण भी हैं जहां राहुल गांधी ने देवी-देवताओं की तस्वीरों का इस्तेमाल किया, इनमें 2021 में विशु का अवसर, 2020 में बुद्ध पूर्णिमा, 2023 में बसावा जयंती, 2015, 2022 और 2023 में गणेश चतुर्थी और 2020 में महावीर जयंती शामिल हैं.

This slideshow requires JavaScript.

यानी, राईटविंग यूज़र्स और ऑपइंडिया द्वारा किया गया दावा ग़लत है कि राहुल गांधी हिंदू देवताओं की तस्वीरें शेयर नहीं करते हैं. प्रॉपगेंडा आउटलेट द्वारा पब्लिश पूरा आर्टिकल निराधार है. राहुल गांधी ने कई बार हिंदू देवी-देवताओं की कई तस्वीरें शेयर की हैं.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: