कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की यात्रा पर गए थे, कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने दुबई में उनकी कथित लोकप्रियता के बारे में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए ये जानकारी दी है।
Dubai is all set to listen the beloved leader @RahulGandhi. He will be talking to Indian Diaspora and Students on his two day visit. #RahulGandhiInUAE #RGinUAE pic.twitter.com/OJA9a8xrlY
— Khursheed Ahmed 🇮🇳 (@KhursheedAhmedA) January 11, 2019
राहुल गांधी का पोस्टर बस के पिछले हिस्से पर लगा हुआ है और सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया जा रहा है।
Dubai is all set to listen the beloved leader @RahulGandhi on his two day visit. #RahulGandhiInUAE #RGinUAE pic.twitter.com/uDob7Qpuyi
— Lalit Nagar (@lalitnagarmla) January 11, 2019
इसके अलावा, शेयर की गई अन्य तस्वीरों में दिखाया गया है कि राहुल गांधी के होर्डिंग पूरे दुबई में लगे हुए हैं।
#RGinUAE on 11th January at –#Dubai International Cricket Stadium. @RahulGandhi pic.twitter.com/MTgOBbs7Sv
— Rukshmani kumari (@KumariRukshmani) January 3, 2019
उपरोक्त ट्वीट ललित नागर द्वारा किया गया था, जो हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (HPCC) के महासचिव हैं। इसे 11 जनवरी को ट्वीट किया गया था, जिस दिन राहुल गांधी दुबई पहुंचे थे। 3 जनवरी के एक अन्य ट्वीट में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य रुक्ष्मणी कुमारी ने RG@UAE शब्दों के साथ राहुल गांधी की तस्वीर एक बड़े होर्डिंग पर लगी दिखायी थी।
#RGinUAE on 11th January at –#Dubai International Cricket Stadium. @RahulGandhi pic.twitter.com/MTgOBbs7Sv
— Rukshmani kumari (@KumariRukshmani) January 3, 2019
फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर द्वारा बनाई गई तस्वीरें
Photofunia एक फोटो एडिटिंग वेबसाइट है जिसमें ऐसे फोटो टेम्पलेट्स का एक बड़ा संग्रह है जिससे दिलचस्प और अनूठे तरीके से तस्वीरों के बैकग्राउंड को चेंज किया जा सकता है। वेबसाइट में विभिन्न टेम्प्लेट या ’इफेक्ट्स’ से तस्वीर में दूसरा बैकग्राउंड लगाने को ’बिलबोर्ड’ इफेक्ट कहते है। इस वेबसाइट में बिलबोर्ड पर किसी भी व्यक्ति की तस्वीर को टेम्पलेट पर इम्पोज़ किया जा सकता है।
उपरोक्त तस्वीर को सिटी बिलबोर्ड इफ़ेक्ट (City Billboard effect) का उपयोग करके बनाया गया है, जबकि नीचे वाली पोस्ट की तस्वीर को एक और प्रभाव, बिलबोर्ड्स एट नाइट (Billboards at Night) का उपयोग करके बनाया गया था।
जहाँ तक बस के पीछे राहुल गांधी के पोस्टर की तस्वीर का संबंध है, ऑल्ट न्यूज ने Yandex का इस्तेमाल किया और द पर्पल जर्नल (The Purple Journal.) नामक ब्लॉग पर असली तस्वीर को ढूंढ लिया। तस्वीर वास्तव में दुबई के ही एक बस की है, लेकिन पीछे हिस्से पर राहुल गांधी का कोई पोस्टर नहीं है।
पहले भी इन तस्वीरो का बूम लाइव (Boom Live) द्वारा पर्दाफाश किया गया था। इससे पहले भी, एक डिजिटली निर्मित फोटोशॉप वीडियो जिसे सोशल मीडिया पर कांग्रेस समर्थकों द्वारा खूब शेयर किया गया था ताकि यह दिखाया जा सके कि राहुल गांधी की तस्वीर बुर्ज खलीफा पर लगायी गयी थी।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.