एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें कुछ लोग 15 अगस्त यानी, भारतीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नारियल वाले की दुकान पर तिरंगा लगाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं मुस्लिम धर्म से जुड़ी टोपी पहने हुए एक फल विक्रेता उन लोगों को अपनी दुकान पर झंडा लगाने से मना कर रहा है. इस वीडियो में टोपी पहना आदमी बार-बार ‘भाईजान’ शब्द का इस्तेमाल कर रहा है. हालांकि, किसी भी भाषा का किसी धर्म से विशेष संबंध नहीं होता, लेकिन आमतौर पर भारतीय फिल्मों-नाटकों में मुसलमान को इस तरह की शब्दावली का इस्तेमाल करते हुए दिखाया जाता है, इस वीडियो में फल विक्रेता के साथ एक महिला भी है जिसने हिजाब पहना है. इस वीडियो के जरिए फल विक्रेता युवक को मुस्लिम दर्शाने की कोशिश की गई है. साथ ही इस वीडियो को शेयर करते हुए कई यूज़र्स लिख रहे हैं कि मुसलमानों को भारत के झंडे से दिक्कत है.
ट्रूनिकल नाम के अकाउंट ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मुस्लिम युवक ने अपनी दुकान पर भारतीय झंडा लगाने पर आपत्ति जताई. (आर्काइव लिंक)
This Muslim man objects putting Indian flag in his premises.pic.twitter.com/GjjjxXgMXO
— Trunicle ट्रूनिकल (@trunicle) August 19, 2024
अक्सर फ़र्ज़ी जानकारी फैलाने वाले अजय चौहान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि भगवा झंडा तो दूर की बात है, क्या अब इन्हें भारतीय ध्वज तिरंगा भी नहीं चाहिए? (आर्काइव लिंक)
विश्व हिन्दू परिषद की नेता और अक्सर नफरती विचार व्यक्त करने के लिए जानी जाने वाली साध्वी प्राची ने वीडियो शेयर करते हुए पूरी मुसलमान कौम की देशभक्ति पर सवाल खड़ा कर दिया. (आर्काइव लिंक)
फ़ैक्ट-चेक
की-वर्डस सर्च से हमें इस वीडियो का बड़ा हिस्सा ‘Ritik Kataria’ नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला. इसे 14 अगस्त 2023 को अपलोड किया गया था. इस पूरे वीडियो को देखने पर मालूम पड़ता है कि ये चैनल स्क्रिप्टेड वीडियो बनाता है. और ये वीडियो जागरूकता फैलाने के मकसद से बनाया गया था जिसका संदेश था कि झंडे को किसी निचली स्थान पर नहीं, बल्कि सबसे ऊंची स्थान पर लगाना चाहिए. दुकानदार और वहां आए लोगों के बीच बहस के बाद वीडियो में पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति की एंट्री होती है. अंत में दिखाया जाता है कि दुकान के ऊपर पहले से ही भारतीय झंडा मौजूद था. वीडियो के अंत में पुलिसकर्मी हरियाणा पुलिस की ओर से दर्शकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी देता है.
वीडियो में मुसलमान व्यक्ति के वेश में दिख रहा ऐक्टर रितिक कटारिया है और इस जो पुलिसवाला दिखता है उसके नेमप्लेट पर ‘अमर कटारिया’ लिखा हुआ है. हमने इस चैनल का अबाऊट सेक्शन देखा तो उसमें साफ तौर पर लिखा है कि मोटिवेशनल वीडियो बनाने वाले इस चैनल को रितिक कटारिया चलाता है. उसके पिता का नाम अमर कटारिया है जो हरियाणा पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं और उनकी एक्टिंग में काफी रूचि है. वीडियो में पुलिस की वर्दी में दिख रहा व्यक्ति अमर कटारिया ही हैं. इस चैनल का यूजरनेम भी (@amarkataria) है.
इसके अलावा हमने इस चैनल के अन्य वीडियोज़ भी देखे. एक और वीडियो में अमर कटारिया को पुलिस की वर्दी में ऐक्टिंग करते हुए देखा जा सकता है.
कुल मिलाकर, कई यूज़र्स ने जागरूकता फैलाने के मकसद से बनाए गए एक स्क्रिप्टेड वीडियो को काट-छांटकर गलत संदर्भ में प्रस्तुत करके भारतीय मुसलमानों की देशभक्ति पर सवाल उठाया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.